डोनाल्ड ट्रंप, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
वांशिगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है और वे देश के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ अब से शुरू होगा। ट्रंप जैसे ही राष्ट्रपति पद की शपथ लिए वैसे ही उन्होंने अपने ताबड़तोड़ फैसले से सबको अचंभित कर दिया।
इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर करने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इसके लिए आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर निकल जाएगा। उनका कहना था कि WHO ने COVID-19 महामारी और अन्य वैश्विक स्वास्थ्य संकटों को सही तरीके से नहीं संभाल पाया है।
उन्होंने कहा है कि डब्ल्यूएचओ (WHO) स्वतंत्र रूप से काम करने में नाकाम रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएचओ अमेरिका से ज्यादा पैसे मांगता है, जबकि चीन से बहुत कम योगदान लेता है। अमेरिका डब्ल्यूएचओ को सबसे ज्यादा फंड देने वाले देशों में से एक है। अगर अमेरिका इस संगठन से अलग होता है, तो डब्ल्यूएचओ की फंडिंग पर बड़ा असर पड़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को लेकर एक नया फैसला लिया है। उन्होंने सोमवार को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिससे टिकटॉक के संचालन के लिए 75 दिन का समय और बढ़ा दिया गया है। बता दें कि TIK TOK एक पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप है, जिसके अमेरिका में 17 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शासकीय आदेश में कहा कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए 75 दिनों की अवधि दी जाएगी। उन्होंने अटॉर्नी जनरल को निर्देश दिया कि इस दौरान कोई कदम न उठाए जाएं ताकि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए एक उचित प्रस्ताव तैयार करने का समय मिल सके।
यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि अमेरिका में लाखों उपयोगकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इस ऐप का संचालन अचानक बंद न हो। शनिवार को टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला संघीय कानून प्रभावी होने से पहले ऐप को बंद कर दिया गया था।
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद तुरंत काम शुरू कर दिया है। ट्रंप ने जो बाइडेन प्रशासन के कई फैसलों को पलटने के लिए 78 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसके बाद से इन फैसलों की हर तरफ चर्चा हो रही है, क्योंकि इनमें कई अहम मुद्दे शामिल हैं।