डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Bans Afghan Refugees Enter US: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस पास के दो नेशनल गार्ड पर गोलीबारी की घटना ने पूरी देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले ने अमेरिकियों के दिल में 9/11 के हमले की यादों को फिर से ताजा कर दिया है। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान से आने वाले शरणार्थी को लेकर बड़ा फैसला किया है।
ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान के निवासियों से सभी इमिग्रेशन दायरों को तुरंत रोक दिया है। ट्रंप ने प्रशासन को सुझाव दिया कि अमेरिका में प्रवेश करने वाले हर अफगान की पूरी समीक्षा करनी चाहिए। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी एक अफगानी व्यक्ति ने की थी।
गृह मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला बताया है और हमलावर की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में की है। वह अफगानी नागरिक है और 2021 में अमेरिका आया था। उस समय ट्रंप स्थानीय समय के मुताबिक राजधानी में नहीं थे। वे थैंक्सगिविंग कार्यक्रम के लिए फ्लोरिडा जा चुके थे।
नई नीति के कारण इस साल शुरुआत में अफगानिस्तान समेत 11 अन्य देशों के नागरिकों पर अमेरिका की यात्रा रोक लगी थी। इसके चलते हजारों अफगान शरणार्थी अब भी इंतजार कर रहे हैं। वे पहले अमेरिका में शिफ्ट होकर बसने की उम्मीद कर रहे थे, खासकर तालिबान के नियंत्रण के बाद।
इनमें एक व्यक्ति हैं एजाज, जो पहले नाटो के साथ अफगान एयरपोर्ट पर काम करते थे। तालिबान के कब्जे से पहले अमेरिकी वीजा पाने की कोशिश में वे पाकिस्तान गए और वहीं चार साल से इंतजार कर रहे हैं। एजाज ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान में हमारा भविष्य नहीं है। हमारी एक मात्र उम्मीद अमेरिका पहुंचना है। मैं एक पूर्व सैनिक हूँ, वापसी खतरे भरी है। अगर वापस लौटे तो तालिबान हमें मार देंगे। इमिग्रेशन नीति बहुत दुखद है। हमें बदलाव चाहिए।
यह भी पढ़ें: चार मिनट में राख हुआ पूरा बसेरा… हॉन्गकॉन्ग त्रासदी में 65 मौतों का असली गुनहगार कौन?
एजाज ने कहा कि उन्हें प्रशासन से मदद चाहिए ताकि उनके मामले की गहरी और सावधानीपूर्वक जाँच हो। अगर किसी अफगानी के भीतर गलत व्यक्ति हो भी, तो उसे बाकी लोगों पर सजा नहीं मिलनी चाहिए। हमें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। उनकी स्थिति बहुत खराब है, और वे समाधान चाहते हैं ताकि अमेरिका पहुँचकर सुरक्षित जीवन बना सकें।