ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो, फोटोः ( सो. सोशल मीडिया )
नवभारत डेस्कः अमेरिका और कनाडा अच्छे पड़ोसी देश हैं, लेकिन ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से उनके रिश्तों में खटास आ गई है। पहले ट्रंप ने कनाडा के राज्यों को अमेरिका में मिलाने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ा। इसके जवाब में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप को कड़ी बात सुना दी। अब हालात और बिगड़ गए हैं, क्योंकि कनाडा के विदेश मंत्री ने ट्रंप को सीधी धमकी दे दी है।
कनाडाई विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाते हैं, तो इसका असर सीधे अमेरिकी नागरिकों पर पड़ेगा। उन्होंने इसे “ट्रंप टैरिफ टैक्स” बताया। मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यापार युद्ध की स्थिति में कनाडा कड़ा जवाब देगा।
मिली जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप, 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद जैसे ही व्हाइट हाउस में आएंगे, वैसे वह अपने आर्थिक और विदेश नीति के तहत कनाडा से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाने की योजना बनाएंगे। यह टैक्स मेक्सिको, चीन और अन्य व्यापारिक साझेदारों पर भी लागू होगा।
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि यह कनाडा और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा व्यापार युद्ध होगा। अगर अमेरिका ने अपनी धमकी को पूरा किया, तो हम तैयार हैं और उस पर दबाव डालेंगे। उन्होंने वाशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर अमेरिका ने वाकई व्यापार युद्ध शुरू किया, तो कनाडा के पास कई उपाय होंगे, जिसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक सरकारी सूत्र ने एएफपी को बताया कि ओटावा (कनाडा) अमेरिकी उत्पादों पर अधिक शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है। इसमें स्टील, टॉयलेट और सिंक जैसे सिरेमिक सामान, कांच के बर्तन और संतरे का रस शामिल हैं। यह शुल्क टैरिफ के पहले चरण में बढ़ाया जा सकता है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनका देश और लोग हमेशा सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिका द्वारा प्रस्तावित टैरिफ से अमेरिकी नौकरियों को नुकसान हो सकता है, उपभोक्ताओं के लिए कीमतें बढ़ सकती हैं, और इससे पूरे महाद्वीप की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यदि व्यापार युद्ध हुआ तो कनाडा की जीडीपी पांच प्रतिशत तक घट सकती है, बेरोजगारी बढ़ सकती है और महंगाई में भी इजाफा हो सकता है।