
सांकेतिक तस्वीर ( सो. सोशल मीडिया)
Tribhuvan International Airport: नेपाल के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक, काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार शाम अचानक सभी उड़ानें रोक दी गईं। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, रनवे की एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह फैसला लिया गया।
एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेरपा ने बताया कि लाइटिंग सिस्टम में समस्या आने के बाद रनवे पूरी तरह अंधेरे में डूब गया, जिसके चलते विमान की सुरक्षित लैंडिंग और टेकऑफ असंभव हो गई। उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम तुरंत सक्रिय हो गई है और मरम्मत का काम जारी है। जब तक लाइटिंग सिस्टम पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इस समस्या का पता चला। इसके बाद कम से कम पांच उड़ानों को होल्ड पर रखा गया जबकि अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को अस्थायी रूप से डिले कर दिया गया।
All flight movement in Nepal's Tribhuvan International Airport halted following a technical glitch in the lights along the runway, according to airport officials More details awaited. — ANI (@ANI) November 8, 2025
इस रुकावट के कारण नेपाल आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री एयरपोर्ट लाउंज और रनवे क्षेत्र में घंटों फंसे रहे। एयरलाइन कंपनियों ने यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है और कहा है कि उड़ानों को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना ने यात्रियों को हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) की याद दिला दी, जहां शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने से करीब 800 से ज्यादा उड़ानें विलंबित हुई थीं। अब दो दिनों में यह दूसरा बड़ा मामला है जब दक्षिण एशिया के किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तकनीकी गड़बड़ी के चलते उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उड़ानों की आवाजाही पूरी तरह पटरी पर लौट आई। इसके वजह से हजारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि शनिवार सुबह से उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो गया।
यह भी पढ़ें:- गाजा में तबाही का नया आंकड़ा: 69,000 से ज्यादा मौतें, मलबे से अब भी निकल रहे शव
देश के सबसे व्यस्त इस हवाई अड्डे से हर दिन करीब 1,500 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं। शुक्रवार तड़के करीब 5:45 बजे ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उड़ान योजना प्रक्रिया ठप पड़ गई थी।






