हॉट एयर बैलून में आग लगने का वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
ब्रासीलिया: ब्राजील के सांता कैटरीना राज्य में शनिवार को 22 यात्रियों को ले जा रहे एक हॉट एयर बैलून में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
राज्य के दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह उड़ान के दौरान पर्यटकों के बैलून में अचानक आग लग गई और फिर यह प्रिया ग्रांडे शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 8 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग काफी ऊंचाई से गिरने और आग लगने की वजह से घायल हो गए हैं।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आसमान में एक हॉट एयर बैलून में आग लग जाती है। इसके बाद बैलून से हवा निकल जाने की वजह से वह जमीन पर गिर जाता है। बताया जा रहा है कि इस गुब्बारे में कुल 22 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 की मौत हो गई है। इस घटना ने आस-पास के लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
Hot air balloon with 22 people on board catches fire and falls to the ground in Praia Grande of Brazil.
Santa Catarina Gov. Mello says, “So far, we have confirmed eight de*ths and two survivors were rescued alive.”
Rescue workers are still searching.pic.twitter.com/xwLnGx9DMX
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) June 21, 2025
स्थानीय गवर्नर जोर्जिन्हो मेलो ने कहा, “हम सभी इस हादसे से स्तब्ध हैं। बचाव दल घटनास्थल पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, पुलिस बैलून में आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
चलती ट्रेन में युवक की हत्या, सामने आया खौफनाक VIDEO, 15-20 लोगों ने बेरहमी से मारा
आपको बता दें कि ब्राजील के सांता कैटरीना का प्रिया ग्रांडे शहर हॉट एयर बैलूनिंग के लिए मशहूर है। यहां जून के महीने में लोग एयर बैलूनिंग के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान यहां कैथोलिक संतो का सम्मान भी किया जाता है।