डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग(फोटो- सोशल मीडिया)
US China Tiktok Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संकेत दिए हैं कि अमेरिका में सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म टिकटॉक पर बैन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी जानकारी दी कि वो इस हफ्ते शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करेंगे। इसके पहले उन्हें चीन को अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि चीन के साथ एक “विशेष” कंपनी को लेकर सहमति बनी है, जिसे अमेरिकी युवा काफी पसंद करते हैं और जिसे वे बंद नहीं होने देना चाहते थे। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में टिकटॉक का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों का मानना है कि ट्रंप इसे लेकर ही बात कर रहे थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा कि, “यूरोप में अमेरिका और चीन के बीच हुई व्यापारिक बैठक बहुत सफल रही। इस दौरान एक खास कंपनी को लेकर भी सहमति बनी है, जिसे हमारे देश के युवा बचाना चाहते थे। वे बहुत खुश होंगे! मैं शुक्रवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करूंगा। हमारे संबंध मजबूत हैं।”
हालांकि ट्रंप ने सीधे तौर पर टिकटॉक का नाम नहीं लिया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वे इसी कंपनी की बात कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक चीन ने इसे लेकर कोई भी बयान जारी नहीं किया है।
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि टिकटॉक का भविष्य चीन के फैसले पर निर्भर है या तो यह ऐप बंद होगा या फिर उसकी डेडलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। अमेरिकी सरकार ने टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को आदेश दिया था कि वह अमेरिका में अपनी इकाई किसी अमेरिकी कंपनी को बेचे, नहीं तो इसके संचालन को देश में बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: युद्ध रुकवाने का करते थे दावा…अब खुद जंग की तैयारी कर रहे ट्रंप, इस देश हमला करने की कही बात
ट्रंप ने यह भी कहा था कि कई अमेरिकी कंपनियां टिकटॉक को खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए चीन की अनुमति जरूरी है, जिस कारण यह प्रक्रिया धीमी हो रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा, बच्चे इस ऐप को बहुत पसंद करते हैं। इससे पहले भी खबरें थी कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क अमेरिका में टिकटॉक को खरीदने के लिए तैयार है।