आसिम मुनीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan National Ulema Conference: पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) और आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने इस्लामाबाद में आयोजित नेशनल उलेमा और मशाइक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान का तरीका नहीं है, बल्कि यह भारत की पहचान बन चुका है। उनके अनुसार, भारत आतंकवाद का मुख्य स्रोत है और पाकिस्तान अपने दुश्मनों का सामना खुले तौर पर करता है, न कि छिपकर।
आसिम मुनीर ने पाकिस्तान को इस्लामिक मूल्यों पर आधारित एक मजबूत देश बताया और कहा कि राष्ट्रीय शक्ति एकता, ज्ञान और कड़ी मेहनत से बनती है, न कि विभाजन से। इस दौरान, मुनीर ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रक्षा समझौते को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को हरमायन (मक्का और मदीना) की रक्षा करने का सम्मान दिया है, जो किसी अन्य मुस्लिम देश को नहीं मिला।
आसिम मुनीर ने ज्ञान और शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जो देश इन दोनों को त्याग देते हैं, वे अराजकता की गिरफ्त में आ जाते हैं। उन्होंने अनुसंधान, सीखने और अनुशासन को स्थिरता और विकास की आधारशिला बताया। उन्होंने पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्रों में चरमपंथी हमलों के संबंध में जिहाद का भी उल्लेख किया और कहा कि जिहाद केवल राज्य द्वारा घोषित किया जा सकता है, कोई व्यक्तिगत समूह या व्यक्ति इसे घोषित नहीं कर सकता। यह बयान पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के संबंध में था, जो पाकिस्तानी सेना पर लगातार हमले कर रहा है।
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद, उग्रवाद और सांप्रदायिकता के समाप्त होने पर ही पाकिस्तान स्थायी आर्थिक प्रगति हासिल कर सकता है। उन्होंने धार्मिक विद्वानों से राष्ट्रीय एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें: 10 करोड़ दो नागरिकता लो…ट्रंप ने लाॅन्च किया गोल्ड कार्ड, इमिग्रेशन पर दिया चौंकाने वाला बयान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मई में भारत के साथ हुई हिंसक झड़पों पर बयान देते हुए कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को ‘मारका-ए-हक’ में बड़ी जीत दिलाई। उन्होंने आर्म्ड फोर्सेज की बहादुरी, पेशेवरिता और देशवासियों की दुआओं की भूमिका को सराहा। फील्ड मार्शल मुनीर, सेना, एयर फोर्स और नेवी की तारीफ की। शहबाज ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान के प्रदर्शन को मान रही है और मुस्लिम देशों को गर्व है। उन्होंने आतंकवाद की समस्या और खवारिज हमलों का जिक्र करते हुए शहीद सैनिकों की कुर्बानी को याद किया।