पाकिस्तानी चौकी पर टीटीपी का कब्जा (सोर्स-सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों के बीच चल रही लड़ाई में नया मोड़ आ गया है। टीटीपी आतंकियों ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा कर लिया है। टीटीपी की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी सेना अपनी चौकी छोड़कर भाग गई।
टीटीपी आतंकियों ने कहा कि उन्होंने बाजौर जिले के सालारजई तहसील में पाकिस्तानी सेना की चौकी पर कब्जा कर लिया है। टीटीपी ने इस चौकी से पाकिस्तानी सेना का झंडा हटाकर अपना इस्लामी झंडा फहरा दिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने माना है कि टीटीपी की ओर से बड़ा हमला किया गया है।
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर कहा कि टीटीपी ने बिना किसी उकसावे के भारी हथियारों से उनकी सीमा चौकियों पर हमला किया है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने जवाबी कार्रवाई करते हुए 15 आतंकियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं, उन्होंने टीटीपी लड़ाकों को भारी नुकसान पहुंचाने का भी दावा किया है। पाकिस्तानी सेना ने जोर देकर कहा कि टीटीपी आतंकियों की इस घुसपैठ को अफगानिस्तान की तालिबान सेना का भी समर्थन प्राप्त था।
📹🇦🇫🇵🇰 Footage Allegedly Shows Moment Taliban Forces Take Over Pakistani Outpost & Raise Flag https://t.co/ryVVVjbsBb pic.twitter.com/CecbtupMsW
— RT_India (@RT_India_news) December 30, 2024
वहीं, तालिबान सेना ने साफ कहा है कि उसने अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तान द्वारा पाकटीका प्रांत में किए गए हवाई हमले का बदला ले लिया है। तालिबान ने कहा कि बरमाल जिले में हुए इस पाकिस्तानी हमले में करीब 50 लोग मारे गए हैं, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस बीच, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान की सीमा के अंदर आपराधिक तत्वों को निशाना बनाया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस हमले में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया गया या नहीं।
विदेश से संबंधित अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान और तालिबान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। पाकिस्तान का दावा है कि तालिबान सरकार टीटीपी आतंकियों को पाल रही है। टीटीपी के ये आतंकी लगातार पाकिस्तानी सेना पर खूनी हमले कर रहे हैं। पिछले एक साल में इन हमलों में करीब 400 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। टीटीपी और तालिबान के बीच धार्मिक विचारधारा के आधार पर काफी करीबी संबंध हैं।
तालिबान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान का हवाई हमला उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है। तालिबान ने जवाबी हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस सैन्य तनाव से दोनों के बीच संबंध और खराब हो सकते हैं। अफगान मीडिया का कहना है कि तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच हुई मुठभेड़ में हताहत हुए लोगों की संख्या की अभी तक स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हुई है।