सांकेतिक तस्वीर
Taliban Secret Tunnel: तालिबान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। तालिबान गाजा की तरह कंधार में खुफिया सुंरगों का जाल बना रहा है। इस खबर ने अमेरिका के साथ पूरी दुनिया के देशों नींद उड़ा दी है। तालिबान की ओर से खुफिया सुरंग बनाने के पीछे मकसद को कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। यह जानकारी US आधारित अफगान न्यूज AMU ने स्थानीय सुत्रों के आधार पर दी।
AMU ने स्थानीय सुत्रों के आधार पर दावा किया है कि, तालिबान ने प्रांतीय राजधानी के जिला 11 के पहाड़ी इलाकों समेत कंधार के कुछ हिस्सों में खुफिया तरीके से जमीन के निचे सुरंग बना रहा है। हालांकि तालिबान ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर ऐसे किसी प्रोजेक्ट को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि वो गाजा की तरह सुंरगों का जास बिछाना चाहता है।
जानकारी के अनुसार, तालिबान इन सुरंगों को हथियार, गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में नकदी रखने के लिए बना रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, खुदाई उन क्षेत्रों में की जा रही है जहां अप्रैल में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। इसी इलाके में तालिबान नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा का एक गेस्ट हाउस भी स्थित है, जिन्होंने 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से कंधार से ही अफगानिस्तान का संचालन संभाला हुआ है।
कंधार में तालिबान ने सुरंग निर्माण स्थलों की निगरानी के लिए पुलिस बलों को भी अनुमति नहीं दी है। एक तालिबान सुरक्षा अधिकारी ने बताया, “नागरिकों की पहुंच पूरी तरह से बंद कर दी गई है और स्थानीय पुलिस को भी उस क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका गया है।” यह संकेत देता है कि तालिबान इस इलाके में किसी बड़ी खुफिया प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर टूटी नई मुसीबत, डूब गया सिंधु डेल्टा, 12 लाख से अधिक लोग बेघर; मचा हड़कंप
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब तालिबान सुरंग बना रहा है। इससे पहले ही अमेरिकी सेना के हमलों से बचने के लिए तालिबान और दूसरे अफगान गुटों सुरंगों का इस्तेमाल किया था। कंधार में बढ़ती किलेबंदी ने यह चिंता और बढ़ा दी है कि तालिबान कहीं काबुल की जगह कंधार को तो अपनी नई राजधानी बनाना वाला।