ताइवान ने घर-घर भेजी वॉर हैंडबुक,फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Taiwan China Conflict: ताइवान ने पहली बार 1.1 करोड़ परिवारों के घरों तक नेशनल पब्लिक सेफ्टी गाइड 2025 पहुंचानी शुरू कर दी है। यह गाइड आम नागरिकों को युद्ध, मिसाइल हमले, साइबर अटैक, ड्रोन घुसपैठ और प्राकृतिक आपदाओं जैसी आपात स्थितियों में क्या करना चाहिए यह सब आसान भाषा में बताती है।
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब चीन और ताइवान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। हालांकि गाइड में चीन का सीधा नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जिन तरह के खतरों का विवरण दिया गया है, वे साफ तौर पर बीजिंग की संभावित आक्रामक गतिविधियों की ओर संकेत करते हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी और ताइवान स्ट्रेट में बढ़ते तनाव ने ताइवान को नागरिकों की तैयारी बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। फिनलैंड और स्वीडन की तरह अब ताइवान भी जनता को संभावित युद्ध की स्थितियों में जीवित रहने के तरीके सिखा रहा है। यह गाइड 2022 में पहली बार जारी की गई थी, लेकिन इस बार इसे पूरी तरह बदला गया है बेहतर ग्राफिक्स, आसान टिप्स और स्थिति आधारित निर्देशों के साथ।
गाइड की शुरुआत एक बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न से होती है अगर आज हमला हो जाए तो आपका प्लान क्या है? लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने परिवार की स्थिति का आकलन करें कितने सदस्य हैं, किन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है और कम से कम एक हफ्ते का खाना, पीने का पानी, जरूरी दवाइयां, नकद राशि, पावर बैंक, रेडियो और अन्य सुरक्षित साधन तैयार रखें।
अगर कभी अचानक घर छोड़कर निकलने की स्थिति आ जाए, तो ‘गो-बैग’ पहले से तैयार रखना जरूरी है। गाइड के अनुसार हर परिवार के पास ऐसा बैग होना चाहिए जिसे आप आपातकाल में तुरंत उठा सकें। इस बैग में दो पानी की बोतलें, तुरंत खाए जा सकने वाले खाद्य पदार्थ, जरूरी दवाएं, सभी अहम दस्तावेज और पहचान पत्र, रेनकोट, मजबूत जूते, सीटी (व्हिसल), रेडियो, नक्शा और पावर बैंक जैसी वस्तुएं शामिल होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- …तो F-35 का निशाना बनेगा भारत? सऊदी डील के बाद पाकिस्तान की बढ़ी उम्मीदें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ताइवान ने विशेष रूप से चेतावनी दी है कि TikTok, WeChat, RedNote और DeepSeek जैसे चीनी ऐप्स डेटा चोरी का खतरा पैदा कर सकते हैं। कुछ चीनी कैमरा उपकरण भी सुरक्षा जोखिम बन सकते हैं।