गोला-बारूद डिपो में धमाका (फोटो- सोशल मीडिया)
Idlib City: सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में गुरुवार को एक गोला-बारूद डिपो में हुए धमाके में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 71 लोग घायल हुए हैं। घायलों और मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि बचाव कार्य जारी है। इमरजेंसी टीमों ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, कई लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं और रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सीरिया के सरकारी चैनल अल एखबारिया के अनुसार, धमाके की वजह की जांच अभी जारी है।
A large explosion at an ammunition depot in Idlib’s countryside killed two people and injured more than 70, according to the Syrian Health Ministry.
Biiiiiiiiiiiiiiig bada boom 💥 pic.twitter.com/Fymm4v6Ye1
— Cheryl E 🇮🇱🎗️ (@CherylWroteIt) July 24, 2025
इदलिब सीरिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित एक अहम प्रांत है, जो हमा, अलेप्पो और लताकिया जैसे प्रमुख क्षेत्रों से घिरा हुआ है। यह शहर अलेप्पो और राजधानी दमिश्क को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है, जिससे इसकी सैन्य और व्यापारिक नजरिए से रणनीतिक महत्व और भी बढ़ जाती है।
इस क्षेत्र की आबादी लगभग 45 लाख है, जिनमें से करीब 19 लाख लोग शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। सालों से चले आ रहे गृहयुद्ध और 2023 में आए विनाशकारी भूकंप ने इदलिब को गहरी गरीबी और बुनियादी सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्र में बदल दिया है। यह इलाका लंबे वक्त से आंतरिक संघर्षों से जूझ रहा है। पिछले साल, विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (HTS) और उसके सहयोगियों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को इस क्षेत्र से बाहर कर, इदलिब पर नियंत्रण स्थापित कर लिया था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान-ईरान से निकाले लाखों अफगान, तालिबान उनके साथ कर रह ये काम, UN परेशान
इदलिब में हुए रहस्यमय विस्फोट को लेकर सीरिया के आपातकालीन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री राएद अल-सालेह ने कहा, हम इस अज्ञात विस्फोट पर नजर बनाए हुए हैं। मंत्री ने बताया कि नागरिक सुरक्षा दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अब भी छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों में मुश्किल आ रही हैं। सालेह ने कहा, मृतकों की संख्या के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकी है, क्योंकि बचाव और निकासी अभियान अभी भी जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सुरक्षा दृष्टि से वो विस्फोट स्थल से दूर रहे।