सिडनी आतंकी हमला के दौरान अहमद ने आतंकी से राइफल छीना था (सोर्स- सोशल मीडिया)
PM Anthony Albanese Meet Ahmed al-Ahmed: सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के हनुक्का समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकवादी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। इस हमले में कई लोग घायल और कम से कम 15 लोगों की मौत हुई। इसी घटना के दौरान एक व्यक्ति, अहमद अल-अहमद ने असाधारण बहादुरी दिखाई। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने अस्पताल जाकर अहमद से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑस्ट्रेलिया का हीरो’ कहा।
अहमद ने खतरे की परवाह किए बिना आतंकवादी से राइफल छीनकर कई लोगों की जान बचाई। प्रधानमंत्री अल्बानीज ने कहा, ‘अहमद, आपने दूसरों की जान बचाने के लिए खुद को खतरे में डाला। बॉन्डी बीच पर खतरे की ओर दौड़कर आपने आतंकवादी को निहत्था किया। आप सच्चे ऑस्ट्रेलियाई नायक हैं।’
सोशल मीडिया पर भी पीएम एंथनी अल्बानीज ने अहमद को धन्यवाद दिया और लिखा कि सबसे बुरे समय में ऑस्ट्रेलियाई लोगों का सबसे अच्छा रूप सामने आता है। उन्होंने कहा कि रविवार रात ऐसा ही हुआ और हर ऑस्ट्रेलियाई की ओर से अहमद को धन्यवाद। पुलिस ने हमलावरों की पहचान साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम के रूप में की है। साजिद को मौके पर ही मार गिराया गया, जबकि 24 वर्षीय नावीद गंभीर लेकिन स्थिर हालत में अस्पताल में है।
Ahmed, thank you on behalf of every Australian. pic.twitter.com/H7RXr5o9sc — Anthony Albanese (@AlboMP) December 16, 2025
इस हमले के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसे रोका जा सकता था। पीएम अल्बानीज ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी ASIO ने 2019 में नावीद अकरम से पूछताछ की थी। उस समय नावीद कुछ संदिग्ध लोगों से संपर्क में था, लेकिन तत्काल कोई खतरा नहीं पाया गया। इसके चलते उस समय उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें: BBC से 10 अरब हर्जाना वसूलेने की तैयारी में ट्रंप! इस मामले को लेकर किया है मानहानि का केस
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने हमले के बाद गन कानूनों को और सख्त करने का संकेत दिया है। पीएम और राज्यों के नेता अब देशभर में हथियार लाइसेंस और हथियारों की संख्या को लेकर नियमों में एकरूपता लाने की योजना बना रहे हैं। यह कदम इस बात के मद्देनज़र उठाया जा रहा है कि हमलावर के पास कानूनी रूप से छह हथियार थे। इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, लेकिन अहमद अल-अहमद जैसी बहादुरी ने इंसानियत की मिसाल पेश की। प्रधानमंत्री और नागरिक दोनों ने उनकी बहादुरी की सराहना की है।