श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके
कोलंबो: भारत के बाद अब श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके को सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर चीन के लिए रवाना होना है। पिछले साल सितंबर में पदभार संभालने के बाद यह उनकी दूसरी विदेश यात्रा होगी। पहली विदेश यात्रा के रूप में उन्होंने दिसंबर में भारत यात्रा की थी।
अधिकारियों ने बताया कि वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर बीजिंग जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसानायके इस दौरान पारस्परिक हित के कई क्षेत्रों पर राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली क्वींग और चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष झाओ लेजी से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिसानायके ने अपने चीन यात्रा से पहले सोशल मीडिया एक्स पर दो पोस्ट किया। जिसमें लिखा कि कल से शुरू होने वाली चीन की अपनी चार दिवसीय राजकीय यात्रा का बेसब्री से इंतजार है। मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ हमारे राजनयिक संबंधों को मजबूत करने और प्रौद्योगिकी, कृषि और गरीबी उन्मूलन में अवसरों का पता लगाने के लिए उत्सुक हूं। साथ मिलकर, हम अपनी साझेदारी को बढ़ा सकते हैं।
दिसानायके का पोस्ट
While on my state visit to China, I've appointed five capable acting ministers to ensure our key ministries continue to function smoothly. I trust that Deputy Ministers Eranga Weeraratne, Aruna Jayasekara, Dr. Anil Jayantha Fernando, Arun Hemachandra, and Dr. Prasanna Kumara… — Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) January 13, 2025
दिसानायके की गैर मौजूदगी में ये मंत्री संभालेंगे काम काज
दूसरे पोस्ट में श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने लिखा कि चीन की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान मैंने अपने प्रमुख मंत्रालयों को सुचारू रूप से काम करना जारी रखने के लिए पांच सक्षम कार्यवाहक मंत्रियों को नियुक्त किया है। मुझे विश्वास है कि उप मंत्री एरंगा वीररत्ने, अरुणा जयशेखर, डॉ. अनिल जयंता फर्नांडो, अरुण हेमचंद्र और डॉ. प्रसन्ना कुमारा गुनासेना अपनी जिम्मेदारियों को समर्पण के साथ संभालेंगे।
Looking forward to my four-day state visit to China, starting tomorrow! I am eager to engage with President Xi Jinping and Premier Li Qiang to strengthen our diplomatic ties and explore opportunities in technology, agriculture, and poverty alleviation. Together, we can enhance… — Anura Kumara Dissanayake (@anuradisanayake) January 13, 2025
दिसानायके का भारत दौरा
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर 15 दिसंबर को भारत आए थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम अनुरा कुमारा दिसनायका ने 16 दिसंबर 2024 को भारत गणराज्य की राजकीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली में अपनी बैठक में व्यापक और उपयोगी चर्चा की। दोनों नेताओं ने पुष्टि की कि भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय साझेदारी गहरी सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों, भौगोलिक निकटता और लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है।