साउथ कोरिया का प्लेन क्रैश (फोटो-सोशल मीडिया)
सियोलः दक्षिण कोरिया के पोहांग में नेवी का एक एयरक्राफ्ट P-3 मिलिट्री एयरबेस के पास ही क्रैश हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस विमान में 4 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। विमान में सवार लोगों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। प्लेन क्रैश की पुष्टि साउथ कोरिया की नौसेना ने की है।
नौसेना के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि गुरुवार दोपहर को नेवी का P-3 गश्ती विमान क्रैश हो गया। यह प्लेन ट्रेनिंग उड़ान पर था। घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों ने बताया कि संभवतः प्लेन जमीन से टकराकर क्रैश हुआ है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, ये हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:50 बजे हुआ।
धमाके बाद उठा धुएं का गुबार
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पोहांग के पास एक सैन्य बेस के पास पहाड़ी इलाके में धुएं का गुबार उठते हुए देखा। इसके बाद भाग कर लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि प्लेन क्रैश हो गया है। क्रैश की सूचना मिलते ही आपातकालीन बचाव दल और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गईं। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गश्ती प्लेन जमीन के काफी नजदीक उड़ते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद एक घर की आड़ में जाते विलुप्त हो जाता है।
WATCH: New video from before the plane crash in Pohang, South Korea shows the navy plane in the air and going down. The plane crashed into the mountains, according to Yonhap. Reports of multiple casualties. pic.twitter.com/hDFvumeH4p — AZ Intel (@AZ_Intel_) May 29, 2025
कार सवार ने हादसे का बनाया वीडियो
वहीं एक और वीडियो आया है, जिसे किसी कार सवाल ने मोबाइल फोन से रिकार्ड किया है। इस वीडियो में धुंए गुब्बार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा नेवी के प्लैन क्रैश के बाद आग लगने का धुआं है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने एक स्थानीय लोगों के हवाले से घटनास्थल पर धुएं का बड़ा गुब्बार उठने की पुष्टि की है।
BREAKING: Navy plane carrying 4 people onboard crashes in Pohang, South Korea. pic.twitter.com/oUnIWiBXIJ — AZ Intel (@AZ_Intel_) May 29, 2025
नौसेना की टीम जांच में जुटी
कोरियायाई नौसेना की टीम हादसे की जांच में जुट गई है। हादसे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ विमान में सवार चार लोगों की भी खोजबीन चल रही है। इस हादसे को दुर्घटना मानकर फिल अभी जांच की जा रही है, लेकिन इससे पहले दक्षिण कोरिया में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 181 में से मात्र 2 यात्री जिंदा पाए गए थे।