स्काइडाइविंग दुर्घटना का वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Skydiving Accident Video: ऑस्ट्रेलिया में एक खतरनाक घटना घटी, जिसमें एक स्काइडाइवर की जान मुश्किल में फंस गई थी, लेकिन उसकी समझदारी और सही फैसले ने उसे बचा लिया। यह घटना सितंबर में हुई थी, लेकिन 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने इसका वीडियो जारी किया। वीडियो में एक स्काइडाइवर का रिजर्व पैराशूट प्लेन के पिछले हिस्से में फंसता हुआ दिखता है, जबकि प्लेन लगभग 15,000 फीट (4600 मीटर) की ऊंचाई पर था।
यह वाकया तब हुआ जब 16 स्काइडाइवर्स एक स्टंट के तहत कूदने वाले थे। उनका प्लान था कि वे सभी 15,000 फीट की ऊंचाई से कूदने के बाद अपने पैराशूट खोलकर एक चेन बनाएंगे। यह सब एक कैमरा ऑपरेटर द्वारा फिल्माया जा रहा था। जैसे ही पहला स्काइडाइवर प्लेन से कूदा, उसका पैर फिसल गया और रिजर्व पैराशूट का तार प्लेन के विंग फ्लैप में फंस गया। इस कारण वह स्काइडाइवर हवा में लटक गया और उसकी जान पर संकट आ गया। लेकिन उसकी सूझबूझ ने उसे मौत से बचा लिया।
लेकिन यहां पर दो बातें उसके पक्ष में थीं। पहली यह कि उसके पास मुख्य पैराशूट बचा हुआ था, और दूसरी यह कि उसकी सोच इस मुश्किल स्थिति में भी सही दिशा में काम कर रही थी। उसने तुरंत अपने चाकू से रिजर्व पैराशूट के तार काट दिए और खुद को फंसे हुए पैराशूट से मुक्त कर लिया। फिर उसने अपना मुख्य पैराशूट खोला और सुरक्षित रूप से जमीन पर उतर गया।
A skydiving accident over Far North Queensland involved a reserve parachute snagging on the tailplane of a Cessna 208B Caravan operated by the Far North Freefall Club. The incident occurred at 15,000 feet during a “16-way formation” jump near Tully Airport. The reserve parachute… pic.twitter.com/1jeTtOMpxX — AirPro News (@AirProNews) December 11, 2025
हालांकि, इस घटना से प्लेन का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया था, और पायलट को प्लेन पर नियंत्रण बनाए रखने में मुश्किल हो रही थी। उसे इमरजेंसी कॉल (मेडे कॉल) भी करना पड़ा, लेकिन पायलट ने प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड कर लिया। यह वाकया यह दिखाता है कि कभी-कभी जिंदगी और मौत के बीच केवल एक पल का अंतर होता है, और सही समय पर लिया गया फैसला किसी की जान बचा सकता है।
यह भी पढ़ें: Balochistan Protest: पाकिस्तानी बलों की फायरिंग के खिलाफ ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां लोग प्लेन के पायलट और उस स्काइडाइवर की सूझबूझ की तारीफ करते नजर आ रहे है। एक यूजर ने वीडियो के सांसें रोक देने वाला बताया।स्काइडाविंग में इस प्रकार की घटनाओं की संभावना कम होती है, लेकिन ये एक रोमांच से भरा एडवेंचर है जिसमे जान जाने का खतरा हमेशा रहता है।