प्रतीकात्मक तस्वीर
अमेरिका : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) में ‘7-इलेवन’ श्रृंखला (7-Eleven chain) की चार दुकानों पर सोमवार तड़के हुई गोलीबारी (Gun Shoot) में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ऐसा माना जा रहा है कि गोलीबारी की चार में से तीन घटनाओं में एक ही व्यक्ति शामिल था।
गोलीबारी की पहली घटना देर रात एक बजकर 50 मिनट पर रिवरसाइड पर हुई, इसके बाद तड़के तीन बजकर 20 मिनट पर 39 किलोमीटर दूर सांता एना में गोलीबारी हुई। सांता एना की पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट मारिया लोपेज़ (Sergeant Maria López) ने बताया कि जांचकर्ताओं (Investigators)का मानना है कि सांता एना में गोलीबारी करने वाले शख्स ने ही ‘7-इलेवन’ की दुकानों पर सोमवार सुबह चार बजकर 18 मिनट पर गोलीबारी की।
‘7-इलेवन इंक’ ने एक बयान में कहा, ‘पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।’ बयान में कहा गया, ‘हम घटना संबंधी जानकारी जुटा रहे हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां मौके पर तैनात हैं।’ (एजेंसी)