यूक्रेन पर रूसी ड्रोन हमला (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Ukraine War: रूस ने लगातार यूक्रेन पर भीषण हमला किया। रूसी सेना पिछले दो दिन से रात भर यूक्रेन पर ड्रोन, मिसाइल और बम हमले कर रही है। इस दौरान 500 से से ज्यादा ड्रोन और 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
रूस के गलातार हमले से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भड़क गए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि रूस की सेना ने नौ अलग-अलग क्षेत्रों में 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल और करीब 500 ड्रोन दागे हैं। उनके मुताबिक, ये हमले बेहद संगठित और व्यापक थे, जिसका उद्देश्य नागरिक इलाकों में भय फैलाना और बुनियादी सेवाओं को ठप करना था।
रूसी हमले से यूक्रेन के लविव शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, ड्रोन और मिसाइल हमलों में चार लोग मारे गए और कई घायल हुए। लविव के मेयर एंड्री सदोवी ने बताया कि हमले के कारण शहर के दो जिलों में बिजली कट गई और सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा, शहर के बाहरी इलाके में एक व्यावसायिक परिसर में आग लग गई, जिसे दमकल विभाग ने कई घंटे प्रयास के बाद बुझाया।
इसके अलावा रूस के इसी हमले से जापोरिज्जिया शहर में भी भारी तबाही हुई है। वहां के गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि हवाई हमले में एक महिला की मौत हुई और 16 साल की एक लड़की समेत नौ लोग घायल हुए। इस हमले ने स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा कि देश भर में घायल लोगों की संख्या बढ़ रही है और बचाव दल प्रभावित इलाकों में राहत कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने संबोधन में देशवासियों से संयम बनाए रखने और धैर्य दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ता रहेगा। साथ ही, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समर्थन का आग्रह किया ताकि रूस के इस हमले का प्रभावी मुकाबला किया जा सके और शांति स्थापित हो।
यह भी पढ़ें: आसिफ ने अल्लाह के नाम पर दी भारत को धमकी, कहा- जंग हुई तो जेट के मलबे में कर देंगे दफन
रूस ने इससे पहले शनिवार को भी यूक्रेन की एक ट्रेन और पावर ग्रिड को ड्रोन हमले से निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे। यह हमले यूक्रेन-रूस युद्ध की जटिलता और गंभीरता को दर्शाते हैं, जहां आम नागरिक लगातार हिंसा की चपेट में हैं।