रूस शांति वार्ता के लिए तैयार (फोटो- सोशल मीडिया)
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को रूस ने शांति वार्ता के लिए सहमति जताई है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस अपने मुख्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पेसकोव ने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन कई बार यूक्रेन के साथ शांतिपूर्ण समाधान निकालने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि यह एक जटिल और लंबी प्रक्रिया है, जिसके लिए काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी। उन्होंने साफ किया कि रूस के उद्देश्य स्पष्ट हैं, और उन्हें हासिल करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ट्रंप की धमकी कोई असर नहीं
पेसकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका का शांति वार्ता में सहमत होने के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया अब डोनाल्ड ट्रंप की कभी-कभी तीखी और निरर्थक बयानबाजी की आदी हो चुकी है। पेसकोव ने इस बात पर जोर दिया कि हालांकि ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में रूस को धमकी देते हुए 50 दिनों का समय दिया था। ट्रंप ने कहा था कि, रूस को इन 50 दिनों में यूक्रेन के साथ युद्धविराम को लेकर सहमत होना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अगर रूस ऐसा नहीं करता है तो अमेरिका उस पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा। हालांकि उस समय रूस ने अमेरिका की धमकी को गंभीरता से नही लेने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें: मशीनगनों की गूंज, धमाके… सीरिया में फिर भड़की हिंसा; अमेरिकी कोशिशें भी नाकाम
जेलेंस्की के प्रस्ताव पर उठाया कदम
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब जून की शुरुआत में शांति वार्ता के ठप होने के बाद अगले हफ्ते एक नए दौर की बातचीत का प्रस्ताव सामने आया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि सुरक्षा परिषद के सचिव उमरोव ने कहा है कि रूसी पक्ष के साथ शांति वार्ता की अगली बैठक अगले सप्ताह प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी कहा कि वार्ता की प्रक्रिया को तेज़ करने की आवश्यकता है।