File Photo
न्यूयॉर्क: रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) पर आक्रमण में शामिल होने के लिये मध्य पूर्व और अन्य भागों से ‘स्वयंसेवी’ लड़ाके (Volunteer Fighters) लाने का आदेश दिया है। क्रेमलिन के एक प्रतिलेख के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस मध्य-पूर्व के देशों के ”16 हजार से अधिक आवेदकों” को जानता है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ रूस की मदद की थी।
शोइगू ने कहा कि वे पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों के क्षेत्रों की ओर से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ”वे मुक्ति आंदोलन में भाग लेना चाहते हैं।”
साल 2015 से रूसी बल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासन का इस्लामिक स्टेट समेत विभिन्न समूह विरोध करते आ रहे हैं। पुतिन ने शोइगु से कहा कि रूस को ”युद्ध क्षेत्र में जाने” के लिए स्वयंसेवकों की मदद करनी चाहिए।