रूस ने पुतिन के आवास पर हमले का वीडियो जारी किया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia Released Drone Attack Proof: रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौते की कोशिशें लगातार चल रही हैं, लेकिन हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। रूस ने हाल ही में दावा किया कि यूक्रेन ने पुतिन के गुप्त आवास पर हमला करने के लिए 91 ड्रोन भेजे थे। रूस का कहना था कि इस हमले में ज्यादातर ड्रोन को एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया, लेकिन फिर भी यह एक आतंकवादी हमला था।
पुतिन ने इस हमले को गंभीर रूप से लिया और इसे व्यक्तिगत हमला माना। रूस ने अपनी बात साबित करने के लिए एक फुटेज भी जारी किया, जिसमें बर्फ से ढके एक जंगल में एक क्षतिग्रस्त ड्रोन दिख रहा है। हालांकि यूक्रेन ने रूस के आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठा आरोप है और रूस के पास इस हमले का कोई सबूत नहीं है।
इससे पहले यूक्रेन का कहना था कि रूस इसलिए कोई सबूत नहीं दे रहा क्योंकि असल में कोई हमला हुआ ही नहीं था। यूक्रेन ने रूस से यह भी कहा कि अगर हमला हुआ होता, तो वह इसका सबूत दिखाए। रूस की ओर से किए गए इन आरोपों को यूक्रेन ने मनगढ़ंत करार दिया था। इसी जवाब में रूस ने दुनिया का सामने हमले के सबुत पेश किए है।
Downed UAV with a 6kg explosive charge — Russian MOD publishes VIDEO PROOF of Ukrainian attack on Putin’s residence The attempt was carried out on the night of December 28 to 29 WATCH report by the unit who took down 41 of the 91 drones sent by Kiev https://t.co/J9Tgd8yAJx pic.twitter.com/b7Yv55OlxP — RT (@RT_com) December 31, 2025
इसी बीच अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने सुत्रों के हवाले से दावा किया है कि, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि यूक्रेन ने पुतिन के आवास पर हमला नहीं किया है। हालांकि कि सीआई ने अभी तक खुद इसे लेकर कुछ नहीं बोला है।
यह भी पढ़ें: मार-ए-लागो में ट्रंप की शानदार न्यू ईयर पार्टी, नेतन्याहू रहे मौजूद, शांति को बताया अपना संकल्प
यह विवाद उस समय हो रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोप के कई देशों ने रूस-यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। ट्रंप ने दावा किया है कि शांति समझौता 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है और अब सिर्फ अंतिम चरण की बातचीत बाकी है। इस बीच, दुनिया भर के देशों की कोशिशें जारी हैं ताकि दोनों देशों के बीच युद्ध जल्द खत्म हो सके और शांति स्थापित हो।