व्लादिमीर पुतिन,डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराने की कोशिशें फिलहाल सफल नहीं हो रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जल्द मुलाकात होनी थी, लेकिन अब यह मुलाकात स्थगित कर दी गई है। अमेरिका कह रहा है कि रूस सीजफायर के लिए तैयार नहीं है, इसलिए दोनों नेताओं की बैठक नहीं हो सकती।
इसी बीच, रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि इन हमलों में छह लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे देश में बिजली भी कई जगहों पर बंद हो गई है। कीव के सैन्य प्रशासन प्रमुख तिमुर त्काचेन्को ने बताया कि रूसी हथियारों के मलबे से कीव शहर में आग लग गई और कई इलाकों में आग फैल गई।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच सीजफायर को लेकर हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में अहम बैठक होने वाली थी, लेकिन अमेरिका ने अंत समय में इस बैठक को आगे बढ़ा दिया। इसके पीछे तर्क दिया गया कि पुतिन युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है ऐसे में बैठक करने का कोई मतलब नहीं है। ट्रंप ने भी यही बात दोहराते हुए कहा कि वे पुतिन से ऐसी बैठक नहीं करना चाहते जो बेकार साबित हो।
वहीं, दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के मुख्य सचिव एंड्री यरमाक ने कहा कि यूक्रेन ने अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव को पहले ही मान लिया था, लेकिन रूस जानबूझकर मारकाट जारी रख रहा है। उन्होंने कहा कि अभी पुतिन के खिलाफ पूरी दुनिया को मिलकर और कड़ी कार्रवाई करनी होगी ताकि वे यूक्रेन के लोगों की जान बचा सकें।
यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने बताया कि कीव पर हमले में दो लोग मारे गए और आसपास के इलाकों में चार लोगों की मौत हुई, जिनमें दो बच्चे भी थे। कीव के मेयर विटाली क्लिच्को ने कहा कि डनिप्रोव्स्की जिले की एक ऊंची बिल्डिंग में लगी आग से दस लोगों को बचाया गया, जिनमें एक बच्चा भी था। शहर के अस्पतालों में पांच लोग इलाज करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रॉड्रिगो पाज परेरा बने बोलीविया के नए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
रूस के हमलों से डेस्नियान्स्की, डार्नित्स्की और पेचर्स्की जिलों में भी आग लगी। खास बात यह है कि पेचर्स्की जिले में लावरा मठ भी है, जो यूक्रेन के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास का महत्वपूर्ण हिस्सा है।