यूकेन में रूस का ड्रोन हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब और भी उग्र होता जा रहा है। ताजा हमले में रूस ने उत्तरी यूक्रेन के प्रिलुकी शहर को निशाना बनाया। गुरुवार रात किए गए इस ड्रोन हमले में कम से कम पांच लोगों की जान चली गई, जिनमें एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्रीय गवर्नर वियाचेस्लाव चौस ने गुरुवार को बताया कि गुरुवार सुबह प्रिलुकी के रिहायशी इलाकों पर शाहेद सीरीज के छह ड्रोन ने हमला किया गया जिससे कई आवासीय इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा। कुछ ही घंटों बाद, क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव में रूसी ड्रोन हमले में 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे सहित एक गर्भवती महिला और 93 साल की एक बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं।
BREAKING: At least five people, including a one-year-old child, were killed in a Russian drone strike on the northern Ukrainian city of Pryluky, a regional governor said, just hours after U.S. President Trump spoke with Russian President Putin. https://t.co/bTzPhtRHDR
— The Associated Press (@AP) June 5, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, “शाहिद” ड्रोन ने रात करीब 1:05 बजे स्लोबिदस्की जिले में दो रिहायशी अपार्टमेंट्स को निशाना बनाया, जिससे वहां आग भड़क उठी और कई निजी वाहन जलकर खाक हो गए। इन हमलों से कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई थी। ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने उन्हें बुधवार को फोन कर “काफी सख्ती” से बताया कि रूसी हवाई अड्डों पर हुए हमले का जवाब हम यूक्रेन को हर हाल में देंगे।
Last night, Russia struck Pryluky in the Chernihiv region with six attack drones. A rescue operation continued throughout the night. Unfortunately, there have been injuries and fatalities. One of the rescuers arrived to deal with the aftermath right at his own home — it turned… pic.twitter.com/5B0WhRwenr
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 5, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से बातचीत में कहा कि पुतिन बेहद गुस्से में लग रहे थे। पुतिन ने इस दौरान साफ कर दिया कि बातचीत का वक्त अब खत्म हो चुका है और अब सीधी कार्रवाई की जाएगी। रूस के भीतर हो रहे हमलों को अब किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने चेतावनी दी कि यह संघर्ष अब पहले से कहीं ज्यादा गंभीर और खतरनाक मोड़ पर पहुंच सकता है।
पिछले हफ्ते यूक्रेन ने रूस के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनमें मॉस्को के नजदीक स्थित एयरबेस भी शामिल थे। रूसी मीडिया की मानें तो इन हमलों में कई सैन्य विमान और ईंधन के भंडार टैंकों को नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद यूक्रेन ने इन कार्रवाइयों को अपनी रक्षा नीति का अहम हिस्सा बताया है, जबकि राष्ट्रपति पुतिन ने इसे युद्ध के समान कदम करार दिया है।