सांकेतिक तस्वीर
Russia Ukraine War: रूस ने शांति वार्ता से पहले यूक्रेन पर एक बार फिर हमला किया है। सोमवार की रात रूसी सेना ने यूक्रेन के तीन शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई और कम से कम 24 लोग घायल हो गए हैं। यूकेनी अधिकारियों ने इस हमले की जानकारी दी। ये हमले मॉस्को और कीव के प्रतिनिधिमंडलों के बीच प्रस्तावित तीसरे दौर की वार्ता से ठीक पहले हुए।
जानकारी के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र सुमी, दक्षिणी क्षेत्र ओडेसा और पूर्वी क्रामातोर्स्क पर हमले किए हैं। यूकेनी अधिकारियों के अनुसार, वहां एक इमारत पर ग्लाइड बम गिराया गया, जिससे इमारत में आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में करीब 10 साल के एक बच्चे की जान चली गई।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार देर रात घोषणा की कि एक नई वार्ता होने वाली है, लेकिन इस पहल से तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की दिशा में किसी बड़ी प्रगति की संभावना कम ही नजर आ रही है। यह हमले ऐसे समय हो रहे हैं जब ट्रंप प्रशासन शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, जिससे इन प्रयासों में रुकावट आ रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले दो दौर की वार्ता तुर्किए के इस्तांबुल शहर में हो चुकी है, और रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार की बैठक भी वहीं आयोजित की जाएगी। इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर आने वाले 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर कोई समझौता नहीं होता, तो अमेरिका रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध यानी कड़े शुल्क लगाएगा।
ये भी पढ़ें: 92 की उम्र, 43 साल लंबा शासन, फिर भी मिट नहीं रही इस राष्ट्रपति की सत्ता की भूख
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी भी तरह से रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाना चाहते हैं। इसके लिए वो जहां यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की लगातार बातचीत कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने हाल ही में रूस को धमकी देते हुए 50 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर रूस अगले 50 दिनों में युद्ध समाप्त करने को तैयार नहीं होता है, तो अमेरिका उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।