रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Defence Minister Rajnath Singh PoK and Operation Sindoor: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे भविष्य की रणनीतिक दिशा के संकेत और झलक को भी देखा जा सकता है। मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा किPOK एक दिन भारत का हिस्सा बनेगा और इसके लिए किसी जंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई आतंकी हिमाकत हुई तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का अगला चरण शुरू करने में एक पल की भी देरी नहीं होगी।
यह बयान रक्षा मंत्री ने उस वक्त दिया जब वे मोरक्को में भारतीय समुदाय के लोगों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा घुसपैठिये भेजने या आतंकी हमले कराने की गलती की, तो भारत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दूसरा या तीसरा चरण शुरू करने से बिल्कुल नहीं हिचकेगा। राजनाथ सिंह ने यह भी साफ कर दिया कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है और वह बिना किसी युद्ध के भारत में शामिल होगा। उनके इस बयान से पाकिस्तान को एक सख्त संदेश दिया गया है।
राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की तैयारियों का जिक्र करते हुए बताया कि हमले के अगले ही दिन एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे। जब उन्होंने सेना प्रमुखों से पूछा कि अगर अभी जंग छिड़ जाए तो क्या हम तैयार हैं, तो सभी ने एक सुर में कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है और किसी भी वक्त जंग शुरू की जा सकती है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीनों सेनाओं को हर तरह की कार्रवाई के लिए अधिकृत कर दिया था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया।
यह भी पढ़ें: पहले आप विदेशी छोड़िए…एक्शन की उम्मीद है प्रवचन की नहीं; PM Modi की अपील पर केजरीवाल का हमला
‘ऑपरेशन सिंदूर‘ की कार्रवाई पर बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में यही अंतर है कि वे धर्म देखकर हमला करते हैं, लेकिन भारत सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाता है। रामचरितमानस का उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा, “हमने धर्म देखकर नहीं, कर्म देखकर मारा है।” उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि ऑपरेशन में कितने आतंकी मारे गए, बस इतना कहा कि अगर आंकड़ा बता दिया तो लोग खुशी से नाचने लगेंगे। उन्होंने मोदी सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया और कहा कि भारत आज दुनिया की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही टॉप तीन में शामिल होगा।