प्यार में पड़े पुतिन...रिपोर्टर ने पूछा सवाल तो करने लगे ब्लश, जानें कौन है गर्लफ्रेंड, VIDEO वायरल
Putin Says I Am in Love: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इंटरनेशनल मीडिया में अपने सख्त और रफ-टफ अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पुतिन का ऐसा रूप देखने को मिला, जिसे शायद ही पहले किसी ने देखा हो। पुतिन ने दुनिया के सामने खुले तौर पर स्वीकार किया है कि वह किसी के प्यार में पड़ चुके हैं।
एक रिपोर्टर के सवाल पर पुतिन पहले तो थोड़े असहज हो गए, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए उन्होंने जवाब दिया। पुतिन के इस प्यार के इज़हार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को हैरान कर रहा है।
रूस लंबे समय से युद्ध के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में पुतिन का गंभीर रहना स्वाभाविक माना जाता है। लेकिन हाल ही में उनका एक बिल्कुल अलग पहलू सामने आया, जब एक रिपोर्टर ने उनसे एक गंभीर सवाल के बीच पूछ लिया कि, “आपने कहा है कि पहली नजर का प्यार सच होता है, क्या आप कभी प्यार में पड़े हैं?”
यह सवाल सुनकर पुतिन पहले झेंप गए और फिर मुस्कुरा दिए। उन्होंने संक्षेप में जवाब देते हुए कहा, “हां, मैं प्यार में हूं।” पुतिन ने यह तो साफ कर दिया कि उनकी जिंदगी में कोई खास है, लेकिन उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया और न ही उस शख्स का नाम उजागर किया।
गौरतलब है कि पुतिन हमेशा अपनी निजी जिंदगी को गोपनीय रखते आए हैं। कुछ समय पहले उनका नाम ओलंपिक जिमनास्ट एलिना काबायेवा के साथ जोड़ा गया था, हालांकि इसकी कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। पुतिन और उनकी पत्नी ल्यूडमिला का 2013 में तलाक हो गया था। करीब 30 साल की शादी के बाद दोनों अलग हुए थे। पुतिन और ल्यूडमिला की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र लगभग 30 साल बताई जाती है। तलाक के बाद भी दोनों के रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहे और उन्होंने मिलकर अपनी बेटियों की परवरिश की।
यह भी पढ़ें- अपने 3 नागरिकों की मौत से बौखलाया अमेरिका…इस देश पर बरसाए बम, एयरस्ट्राइक में ISIS के ठिकाने तबाह
तलाक के बाद जिन जिमनास्ट एलिना काबायेवा के साथ पुतिन का नाम जुड़ा, वह एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उन्होंने 14 वर्ल्ड और 25 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल जीते हैं और 2007 में खेल से संन्यास ले चुकी हैं।