फाइल फोटो [सोर्स: सोशल मीडिया]
भारत की सरकार ने कनाडा से अपने उच्च आयुक्त तथा अन्य राजनयिकों को वापस भारत बुला लिया है। इसके बाद भारत सरकार के इस निर्णय से भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब इस पुरे घटनाक्रम के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने बड़ा बयान दिया है।
ट्रुडो ने कहा कि कनाडा का प्रधानमंत्री होने के कारण अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा मेरे लिए सबसे पहले है, हम अपने नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए कोई भी काम करने से हिचकेंगे नहीं। बताया जा रहा है कि ओटावा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस [आरसीएमपी] कमिश्नर ने पहले ही कहा था कि उनके पास इस बात के तथ्य और साक्ष्य है, कि भारत सरकार के एजेंट ऐसी गतिविधियों में शामिल रहते हैं जो कनाडा की जन सुरक्षा के लिए सही नहीं है। जिसमें खुफिया जानकारी जुटाने की टेक्निक, दक्षिण कनाडा के नागरिकों को टारगेट करना और उनका कत्ल करवाकर हिंसा करने जैसे मामलो में शामिल होने की बात सामने आई है।
#WATCH | Ottawa: Canadian PM Justin Trudeau says, “I know the events of the past year and today’s revelations have shaken many Canadians particularly those in the Indo-Canadian and Sikh community. Many of you are angry, upset, frightened I get that. This shouldn’t happen.… pic.twitter.com/NUXpyQB9h1
— ANI (@ANI) October 14, 2024
इसे भी पढ़े : क्यों मनाया जाता है ‘विश्व छात्र दिवस ‘, जानिए डॉ. अब्दुल कलाम का इस विशेष दिन से ख़ास रिश्ता
कनाडा को बताया कानून में भरोसा रखने वाला
लगातार बढ़ती दूरियों के बीच पीएम ट्रुडो ने कहा कि कनाडा कानून में भरोसा रखने वाला एक देश है और हमारे लिए अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा सबसे जरुरी है। यही कारण है, कि हमारी क़ानूनी एजेंसियो और ख़ुफ़िया अधिकारियों ने आरोप लगाए है की भारत सरकार के एजेंट्स कनाडा की ज़मीन पर कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर के क़त्ल में सीधे तौर पर शामिल है। हमने इस पर तत्काल निर्णय लेकर एक्शन लिया है।
इसे भी पढ़े : भारत ने कनाडा काे दिया तगड़ा झटका, उच्चायुक्त और अन्य अधिकारियों को बुलाया वापस