नरेंद्र मोदी, (प्रधानमंत्री)
कैलगरी: कनाडा में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार, (17 जून) को अल्ब्रेटा पहुंच गए हैं। यहां वह जी-7 की 51वीं बैठक में हिस्सा लेंगे और राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा खत्म करने के बाद जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ व्यापक वार्ता की और दोनों देशों के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की। पीएम तीन देशों साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत पीएम मोदी रात को कैलगरी पहुंचें। जहां वह कनानास्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एक दशक के कार्यकाल में यह पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनानास्किस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।
इससे पहले रविवार को विशेष गर्मजोशी दिखाते हुए साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने लार्नाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया। मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। मोदी की इस यात्रा के दौरान उन्हें साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने रविवार को व्यापार जगत के लोगों के साथ गोलमेज बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें साइप्रस के राष्ट्रपति भी मौजूद थे। व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत और साइप्रस के बीच द्विपक्षीय संबंधों में ‘विकास की अपार संभावनाओं’ को रेखांकित किया।
#WATCH | कनाडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कैलगरी पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी अल्बर्टा के कनानैस्किस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।#PMModiAtG7
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/jxQR0I7GjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2025
बता दें कि जी-7 सम्मलेन का पहला दिन शानदार रहा। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीच में ही वापस चले गए। ऐसे में पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात अब नहीं हो सकेगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने ट्रंप की वापसी की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जी-7 सम्मेलन में यूके के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात कर प्रमुख व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर किया। हालांकि, मिडिल-ईस्ट की स्थिति के कारण राष्ट्रपति ट्रंप राष्ट्रध्यक्षों के साथ डिनर नहीं कर पाए।