पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने एलिसी (Elysee) पैलेस में डिनर के लिए पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और चर्चा में शामिल होने से पहले दोनों नेताओं ने खुलकर बातचीत की। दोनों नेता की ये बातचीत भारत और फ्रंस के मजबूत रिश्तों पर भी प्रकाश डालती है, जिसमें प्रमुख मुद्दों के एजेंडे में रहने की उम्मीद है। डिनर पर पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की।
पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे हैं, जहां वह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एआई एक्शन शिखर सम्मेलन के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। पीएम मोदी जब पेरिस हवाई अड्डे पर उतरे तो उस दौरान हल्की बारिश हो रही थी। इसके बावजूद भारतीय समुदाय के लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया और पीएम की एक झलक पाने के लिए पेरिस की सड़कों पर इंतजार करते दिखे तो पीएम ने भी उन्हें निराश नहीं किया। पीएम लोगों के बीच गए और इस जोरदार स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों का आभार जताया है।
PM @narendramodi interacts with President @EmmanuelMacron and USA @VP @JDVance in Paris. pic.twitter.com/FFBLCRvRoM
— PMO India (@PMOIndia) February 10, 2025
पीएम ने भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, पेरिस में एक यादगार स्वागत! सर्द मौसम ने भारतीय समुदाय को आज शाम अपना स्नेह दिखाने से नहीं रोक सका। हमारे प्रवासी भारतीयों के प्रति मैं आभारी हूं और उनकी उपलब्धियों के लिए हमें उन पर गर्व है!आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए पेरिस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य ग्लोबल गवर्नेंस मॉडल पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि दुनिया भर के यूजर्स के लिए सुरक्षित और पारदर्शी एआई सुनिश्चित करते हुए एआई को अधिक समावेशी बनाया जा सके. यह एआई के संयुक्त रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने पर भी फोकस करता है।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ये समिट ऐसे वक्त में हो रही है जब चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने अपनी लो-कॉस्ट वाले और सटीक एआई उत्पाद का अनावरण किया है, जो अपने अमेरिकी समकक्ष ओपन एआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर दे रहा है. पेरिस पहुंचने के बाद फ्रांस के आर्म्ड फोर्सेज मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्न ने PM मोदी का स्वागत किया.