गैलेओ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी (सोर्स- एक्स @narendramodi)
रियो डी जेनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। वे रविवार रात रियो डी जेनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी ब्राजील के दौरे पर हैं।
पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके बाद वे राजकीय यात्रा पर भी जाएंगे। पीएम मोदी का यह चौथा ब्राजील दौरा है। शिखर सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।
ब्राजील के अपने चौथे दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से उत्साहित भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे ऑपरेशन सिंदूर लिखे पोस्टर भी ले जा रहे थे। महिलाओं ने पारंपरिक भारतीय परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नृत्य के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया। रियो डी जेनेरियो में आयोजित इस स्वागत समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित एक विशेष प्रस्तुति भी दी गई।
#WATCH | Rio de Janeiro, Brazil | People of the Indian diaspora perform cultural dance and songs as they welcome PM Modi
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/i1qmGTuadw
— ANI (@ANI) July 6, 2025
पीएम मोदी ने ब्राजील में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के दौरान एक बच्चे को प्यार और दुलार भी किया। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर ये प्रवासी बहुत खुश हुए। इनमें से कुछ ने प्रधानमंत्री मोदी को शॉल और गमछे जैसे कपड़े भी भेंट किए।
#WATCH | Rio De Janeiro, Brazil | Prime Minister Narendra Modi interacts with the members of the Indian diaspora as he receives a grand welcome from the people of the Indian Community
(Video Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/L1OXXycswf
— ANI (@ANI) July 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी अपनी राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाएंगे। जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के विस्तार पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
ब्राजील से पहले प्रधानमंत्री मोदी 2-3 जुलाई को राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर घाना गए थे, जहां उन्होंने देश की संसद को भी संबोधित किया था। 3-4 जुलाई को वे त्रिनिदाद और टोबैगो गए, जहां उन्होंने राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात की।
PM मोदी की ब्राजील राजकीय यात्रा: 57 साल बाद ऐतिहासिक दौरा, आतंकवाद रोधी…
इसके बाद पीएम अर्जेंटीना के दौरे पर गए, जो 57 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा थी। इस यात्रा ने भारत और अर्जेंटीना के संबंधों को नई गति दी है। ब्राजील के बाद प्रधानमंत्री मोदी 9 जुलाई को नामीबिया जाएंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को घाना से पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा शुरू की है, जो 9 जुलाई को समाप्त होगी।