पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी (सोर्स-सोशल मीडिया)
Pakistan army and LeT terror nexus: पाकिस्तान में आतंकवाद और वहां की सैन्य सत्ता के बीच का गहरा रिश्ता एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है। पहलगाम हमले के मुख्य साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने एक वायरल वीडियो में खुलेआम स्वीकार किया है कि पाकिस्तानी सेना उसे विशेष न्योता देकर बुलाती है। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब यह मोस्ट वांटेड आतंकी मुल्तान के एक स्कूल में बच्चों को संबोधित कर रहा था। भारत लंबे समय से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के सबूत वैश्विक मंचों पर पेश करता रहा है, लेकिन इस नए वीडियो ने इस्लामाबाद के सभी सफेद झूठों की परतें उधेड़ दी हैं।
सैफुल्लाह कसूरी ने स्कूल के मंच से दावा किया कि पाकिस्तानी सेना अपने मारे गए जवानों के जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए उसे आधिकारिक तौर पर आमंत्रित करती है। यह बयान साबित करता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोषित आतंकी को वहां की सरकार और फौज का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है। दिसंबर में भी उसे दक्षिण वजीरिस्तान में एक सैनिक के अंतिम संस्कार में प्रमुखता से शामिल होते देखा गया था।
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर… इतना ही नहीं उसने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तानी सेना उसको खुद बुलाती है। #Pakistan #Lashkar #BreakingNews pic.twitter.com/RUCiEyTQYR — Aman Upadhyay (@amansupadhyay) January 11, 2026
सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि मुल्तान के एक निजी स्कूल में बच्चों के सामने इस आतंकी को नफरत फैलाने के लिए खुला मंच दिया गया। जिन मासूमों के हाथों में किताबें होनी चाहिए थीं, उन्हें कसूरी भारत के खिलाफ हिंसा और जिहादी उन्माद का पाठ पढ़ा रहा था। लाल गुब्बारों से सजे उस मंच से उसने भारत की नदियों और बांधों पर कब्जे की गीदड़भभकी भी दी।
फेसबुक लाइव के जरिए प्रसारित एक अन्य तीन घंटे लंबे वीडियो में कसूरी ने भारतीय एजेंसियों को डराने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणी की। उसने शेखी बघारते हुए कहा कि भारत उसकी मौजूदगी मात्र से थर्राता है और लश्कर का नेटवर्क अब पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुका है। भारत ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के राज्य-प्रायोजित आतंकवाद की फिर निंदा की है।
BREAKING🚨:
Pakistani terror group Lashkar e Tayyiba Deputy Chief Saifullah Kasuri threatens Indian Prime Minister pic.twitter.com/LddsgP7qi6 — AsiaWarZone (@AsiaWarZone) September 17, 2025
खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन नए सिरे से संगठित होकर भारत पर समन्वित हमलों की साजिश रच रहे हैं। नवंबर 2025 की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधियों में अचानक खतरनाक बढ़ोतरी देखी गई है। पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की जान लेने वाला यह नेटवर्क अब दोबारा अपने अड्डों को सक्रिय करने में जुटा है।
यह भी पढ़ें: गाजा के लिए पाकिस्तान के साथ खड़ा हुआ बांग्लादेश; ट्रंप की ‘शांति संधि’ के तहत भेजेगा अपनी सेना
आतंकवाद के इस बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने सभी सेक्टरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर सीमा पार से आतंक का निर्यात बंद नहीं हुआ, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ का अगला चरण शुरू किया जाएगा। भारतीय एजेंसियां कसूरी जैसे आतंकियों की हर हरकत पर पैनी नजर रख रही हैं और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं।