पाकिस्तान के सिंध में सड़क हादसों से मचा कोहराम, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: हर तरह से त्रस्त पाकिस्तान में अब हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दक्षिणी हिस्से में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग जख्मी हुए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहली घटना थट्टा जिले में घटी, जहाँ पिकनिक पर जा रहे लोगों से भरी एक बस तेज़ रफ्तार के कारण पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई और 20 से ज़्यादा घायल हुए।
वहीं, दूसरी दुर्घटना खैरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां कराची से मनसेहरा जा रही एक यात्री बस नियंत्रण खोकर पलट गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई, जबकि लगभग 40 लोग घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
वहीं, महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री बस ट्रेलर से टकरा गई। यह दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) मुजफ्फरगढ़ जिले में हुई, जब बस मुजफ्फरगढ़ की ओर जा रही थी। हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए।
बचाव कर्मियों के अनुसार, मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए मुल्तान के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जबकि बाकी 10 घायलों को मुजफ्फरगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जैसे ही हादसे की सूचना मिली, रेस्क्यू 1122 की टीमें तत्काल मौके पर पहुंते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।
यह भी पढे़ें:- हमास पर कहर बनकर टूटा इजरायल, टॉप कमांडर समेत 75 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूद
अप्रैल में भी इसी तरह की एक और दुर्घटना सामने आई थी, जब दक्षिणी सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए थे। घटना उस वक्त हुई जब 30 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एक वैन सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में गिर गई। पुलिस के अनुसार, मृतकों में चार बच्चे भी शामिल थे, जबकि घायल लोगों में कई महिलाएं और बच्चे थे।