पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (फोटो- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में तख्तापलट का एक लंबा इतिहास रहा है। खबर आ रही है कि पाकिस्तान में एक बार फिर तख्तापलट होने वाला है, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से किसी भी वक्त हटाया जा सकता है।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तख्तापलट के तहत पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को उनके पद से हटाया जा सकता है। उनकी जगह चीफ मार्शल आसिम मुनीर पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति बन सकते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की जनता ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। 47 साल पहले पाकिस्तान में जिया उल हक ने 5 जुलाई को जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट किया था।
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सैयद ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के हवाले से बताया है कि आसिम मुनीर जरदारी का तख्तापलट करने की तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्हें हटाने के लिए कोशिशों को अगले लेवल पर ले जा चुके हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह देखना होगा कि जरदारी को उनके पद से कैसे हटाया जाता है। क्या वे खुद अपने पद से इस्तीफा देंगे या फिर उन्हें उनके ससुर जुल्फिकार अली भुट्टो की तरह जबरदस्ती हटाया जाएगा।
हाल ही में आसिफ अली जरदारी के बेटे और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने पाकिस्तान में आतंक को लेकर बात की है। बिलावल ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंपने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि हाफिज सईद को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन वे अब एक आजाद इंसान हैं।
तालिबान को बताया था भाई, अब मान्यता देने से डर रहा है पाकिस्तान, ये है असली वजह
वहीं, उन्होंने मसूद अजहर को लेकर कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे कहां हैं। शायद वे अफगानिस्तान में कहीं छुपा हो सकते हैं। अगर भारत पाकिस्तान को बताता है कि वे पाकिस्तान में कहां हैं, तो उन्हें जरूर गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही, हमें उन दोनों को भारत को सौंपने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बिलावल के इस बयान से पाकिस्तान में बवाल मच गया है। हंगामा इतना बढ़ गया कि हाफिज सईद के बेटे को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा।