मोहसिन नकवी ने भारत की ओर किया इशारा (सोर्स:-सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ कहावत तो आपने सुनी ही होगी। आज ये कहावत हम पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति को लेकर कहने में मजबूर हो गए है। जी हां आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान आज अपनी विफलता को लेकर इस कद्र बौखला गया है कि आतंकी हमले को लेकर भारत की ओर इशारा कर रहा है। हलांकि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान शुरू से ही आतंकियों के लिए घर रहा है। खैर, हम आज इस बात का जिक्र क्यों कर रहे है चलिए आपको विस्तार से बताते है।
ऐसे समझिए कि पाकिस्तान इसी साल शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है और पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ी उपल्बधी है। इसी बीच पाकिस्तान के ही पाले हुए आतंकियों ने बलूचिस्तान पर हमला कर दिया, जिसके बाद अब पाकिस्तान इस हमले को लेकर भारत की ओर निशाना साध रहा है।
ये भी पढ़ें:-असम विधानसभा में नमाज के लिए नहीं मिलेगा ब्रेक, इसलिए बौखलाए फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बात
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बलूचिस्तान में हुए हमले को लेकर दावा किया कि बलूचिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमले पाकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन को विफल करने की साजिश थी। पाकिस्तान संसद के ऊपरी सदन में बलूचिस्तान की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार देश के खिलाफ हथियार उठाने वाले तत्वों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई ऑपरेशन नहीं चल रहा है। इस दौरान पाकिस्तानी गृह मंत्री ने बिना नाम लिए भारत पर निशाना साधा और कहा कि कई लोग हैं जो एससीओ सम्मेलन के आयोजन से परेशान हैं।
हमले को लेकर नकवी ने सदन को बताया हमें स्पष्ट लिंक मिले हैं, जो बताते हैं कि इसके पीछे कौन है। आतंकवादियों ने एससीओ शिखर सम्मेलन को विफल करने की योजना बनाई थी। हम अक्टूबर में इसकी मेजबानी कर रहे हैं और कई लोग चिंतित हैं कि ऐसा नहीं होना चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि 26 अगस्त का हमला शिखर सम्मेलन के खिलाफ एक साजिश थी।
नकवी ने अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग पाकिस्तान को स्वीकार करते हैं, हम उनका स्वागत करेंगे। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन जो लोग राज्य को स्वीकार नहीं करते और हथियार उठाते हैं, वे आतंकवादी हैं और हम उनसे निपटेंगे।
ये भी पढ़ें:-बाबा रामदेव की पतंजलि के इस प्रोडक्ट में ‘मछली’ का अर्क? गलत ब्रांडिंग को लेकर HC ने केंद्र से मांगा जवाब
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में दो दिवसीय एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस्लामाबाद ने लंबे समय से चल रहे तनाव के बावजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिखर सम्मेलन के लिए निमंत्रण भी भेजा है।