कराची विस्फोट (सौजन्य-एक्स)
कराची : पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें लगभग तीन विदेशी नागरिक मारे गए। इस विस्फोट में लगभग 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मारे गए तीन विदेशी नागरिकों में से दो नागरिक चीन के थे। कराची एयरपोर्ट के पास हुए इस विस्फोट की पूरी जिम्मेदारी आतंकवादी समूह ने ली।
चीनी दूतावास के अनुसार यह धमाका घटना के स्थानीय समय के अनुसाररात 11 बजे हुई, जहां जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास टैंकर में ये भयानक विस्फोट हुआ। इस विस्फोट से सिंध प्रांत में बिजली के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे चीनी इंजिनियरों के काफिले को निशाना बनाया गया था। इस पूरी घटना का जिम्मा आतंकवादी समूह बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने लिया है।
पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास देर रात एक बड़ा विस्फोट हुआ, जिसमें लगभग तीन विदेशी नागरिक मारे गए।
#WATCH पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
(वीडियो: रॉयटर्स) pic.twitter.com/WO2aLZcZBf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2024
सिंध प्रांत के गृह मंत्री जिला उल हसन लंजर ने संदेह जताया कि इस विस्फोट में इप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है। यह विस्फोट इतना भयावह था कि इसकी आवाज शहर के कई इलाकों तक दूर-दूर तक सुनाई दी। विस्फोट से प्रभावित सभी घायलों को अस्पतामें भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
कराची में इस भीषण विस्फोट के बाद एयरपोर्ट के नजदीक सभी वाहनों में आग लग गई, जिससे वीआईपी प्रोटोकॉल में खड़ी गाड़ियों में भीषण आग लग गई। इस विस्फोट के बाद कई गाड़ियां यहां कई गाड़ियों में आग लग गई, इसमें घायल लोगों का इलाज अस्पताल में जारी हैं।
यह भी पढ़ें- हिज्बुल्लाह का काउंटर अटैक, उत्तरी इजरायल के हाइफा को बनाया टारगेट
इस घटना स्थल पर एक पत्रकार सईद वसीम ने बताया कि ये भीषण विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। नागरिक उड्डयन विभाग के एक कर्मचारी राहत हुसैन ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे हवाई अड्डे की इमारतें हिल गईं। अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे है और लगातार लोग इससे जुड़ी जानकारीयों का इंतजार कर रहे है।
यह भी पढ़ें- 2015 में मोसाद ने तैयार कर ली थी पेजर हमले की रणनीति! जानिए कैसे इतने बड़े ख़तरे से अनजान रहा गया हिज्बुल्लाह