पाकिस्तानी झंडे में लिपटा आतंकी सैफुल्लाह का शव (सोर्स- सोशल मीडिया)
लाहौर: जिस तरह से इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता, ठीक उसी तरह पाकिस्तान का आतंकी से प्रेम भी जगजाहिर होता रहता है। अब एक बार फिर से पाकिस्तान की आतंकपरस्ती का सबसे बड़ा उदाहरण सामने आया है। ताजे उदाहरण में बीते कल मारे गए आतंकी सैफुल्लाह को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया जा रहा है।
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रजाउल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह खालिद की रविवार को पाकिस्तान के सिंध में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह 2006 में आरएसएस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। सैफुल्लाह के जनाजे की नमाज सिंध में पढ़ी गई। सैफुल्लाह खालिद की नमाज-ए-जनाजा में लश्कर के कई आतंकी मौजूद थे। हद तो तब हो गई जब उसके शव को पाकिस्तानी झंडे में लपेटा गया।
आपको बता दें कि रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सैफुल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह लश्कर के नेपाल मॉड्यूल का प्रभारी था। वह पाकिस्तान में रहकर लश्कर के लिए भर्ती का काम देख रहा था, यानी आतंकियों की भर्ती कर रहा था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक सेना और आईएसआई ने पाकिस्तान में लश्कर के टॉप आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैफुल्लाह को लश्कर ने घर से ज्यादा बाहर न निकलने को भी कहा था। सैफुल्लाह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। हाल ही में पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के कई करीबी मारे गए हैं। खुद हाफिज सईद पर लाहौर में उसके घर के पास आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था।
ऑपरेशन सिंदूर में लश्कर के मुख्यालय मुरीदके को भारतीय सेना ने निशाना बनाया था और मिसाइल से उड़ा दिया था। ऐसे में न सिर्फ हाफिज सईद और उसके बेटे तल्हा सईद समेत भारत के सभी मोस्ट वांटेड आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बल्कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की तरफ से उन सभी को संदेश भी दिया गया है कि वे ज्यादा इधर-उधर न घूमें।
सैफुल्लाह से पहले भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी अबू क़ताल जो कभी हाफिज सईद के साथ साये की तरह रहता था, उसे भी पाकिस्तान में मार गिराया गया था। अबू क़ताल 16 मार्च को पाकिस्तान में मारा गया था। वह लश्कर का सबसे खूंखार आतंकी था जिसने कश्मीर में सेना पर कई बड़े हमले किए थे।
पाकिस्तान पत्रकार ने शशि थरूर की शान में पढ़े कसीदे, उधेड़ी बिलावल भुट्टो की बखिया, देखें- VIDEO
पहले हाफिज सईद के दो करीबी सहयोगी और भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल और लश्कर के खूंखार आतंकी और हाफिज सईद के बेहद करीबी आतंकियों में से एक आतंकी हंजला अदनान को दिसंबर 2023 में कराची में मार गिराया गया। वहीं, आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम को भी सितंबर 2023 में अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया। इन सभी हत्याओं को सीधे तौर पर हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।