UNSC में पाक की किरकिरी, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
UNSC meeting: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हर किसी का ध्यान खिंच गया। बैठक का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) था, लेकिन आसिफ की चर्चा इसलिए नहीं हुई कि उन्होंने इस विषय पर क्या कहा, बल्कि इसलिए कि भाषण देते समय उनका कई बार लड़खड़ाना सोशल मीडिया पर चर्चित हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AI की संभावित खतरों और चुनौतियों पर बोलते हुए आसिफ ने सात बार अपने शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाए, जिससे उनका संबोधन काफी वायरल हो गया।
AI इनोवेशन डायलॉग के दौरान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने breathtaking, reshaping our world और space जैसे शब्दों को बोलते समय कई बार गलत कहा। इसके अलावा, उन्होंने risk को riks कह दिया, जिससे सभा में मौजूद कई प्रतिनिधि असहज महसूस हुए। यह नाकामियां तुरंत कैमरों में कैद हो गईं।
भाषण में हुई इन गलतियों के बावजूद आसिफ ने AI से जुड़े गंभीर खतरों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि AI युद्ध की सीमाओं को कम कर सकती है, निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज कर सकती है और कूटनीतिक विकल्पों को सीमित कर सकती है। उनका कहना था कि यदि AI का जिम्मेदारी से इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह डिजिटल असमानता बढ़ा सकती है और वैश्विक शांति के लिए खतरा बन सकती है।
ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में अपने भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में पहली बार एक परमाणु संपन्न देश ने स्वायत्त लूटरिंग मिशन, उच्च गति क्रूज मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया। उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए आधुनिक AI-आधारित युद्ध की संभावित गंभीरताओं की ओर ध्यान दिलाया।
यह भी पढ़ें:- WW3 की तैयारी में है रूस! जापान के पास तैनात की न्यूक्लियर सबमरीन, पूरी दुनिया में हड़कंप
मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जो तेज़ और तकनीकी रूप से उन्नत हथियारों के इस्तेमाल के कारण चर्चा में रहा। बढ़ते तनाव के बावजूद, 10 मई को दोनों देशों ने संघर्ष विराम की घोषणा की।