पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, फोटो ( सो. सोशल मीडिया )
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे इमरान खान अभी जेल में बंद है, पूर्व पीएम रहे इमरान खान को सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से संबंधित मामले जेल में है इसकी वजह से इमरान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। अभी इमरान खान को नोबेल के शांति पुरुस्कार के लिए नामित किया गया है। जो कि लोकतंत्र और मानवाधिकारों के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को नामित किया गया है। दरअसल जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
पिछले साल दिसंबर में स्थापित समूह ‘पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस’ (पीडब्ल्यूए) के सदस्य (जो नॉर्वे के राजनीतिक दल पार्टीएट सेंट्रम से भी जुड़े हैं) ने 72 वर्षीय खान के नामांकन की घोषणा की। पार्टीएट सेंट्रम ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “हमें पार्टीएट सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन करके पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए उनके काम के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है।”
खान को 2019 में दक्षिण एशिया में शांति को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान को अगस्त 2023 से जेल में रखा गया है। बता दें कि यह पुरुस्कार इमरान को मानवाधिकार और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस कैटेगिरी में शामिल किया गया है। बता दे कि पूर्व पीएम इमरान खान अभी जेल में अपनी सजा को काट रहे हैं इससे पूर्व में भी इनको नामित किया जा चुका था।
विदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इमरान खान को सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले में इस साल जनवरी में 14 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई थी। पूर्व पीएम का यह चौथा बड़ा मामला था जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया था। इसके अलावा भी खान पर सरकारी गिफ्ट बेचने, सरकार से जुड़े सीक्रेट्स को लीक करने एवं गैरकानूनी विवाह के भी 3 मामलों की सजाओं को कोर्ट ने या तो पलट दिया या फिर बर्खास्त कर दिया है।