पाकिस्तानी अफसर ने महिला पत्रकार को मारी आंख (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Army DG ISPR Winks at Female Journalist: पाकिस्तान आर्मी के DG ISPR लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारने का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने इसे ‘अप्रोफेशनल’ और ‘घटिया हरकत बताते हुए कड़ी आलोचना की है।
अहमद शरीफ चौधरी पाकिस्तान सेना के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के प्रमुख हैं और राजनीतिक तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर अक्सर कड़े बयान देते रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्च मार्शल आसिम मुनीर का करीबी ऑफिसर माना जाता है।
वायरल क्लिप में महिला पत्रकार को इमरान खान से जुड़े एक सवाल पर प्रतिक्रिया मांगते हुए सुना जा सकता है। पत्रकार ने पूछा कि इमरान खान को ‘नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा’, ‘देश विरोधी’ और ‘दिल्ली के हाथों खेलने वाला’ कहे जाने के दावों में क्या नया है, और क्या आगे किसी महत्वपूर्ण विकास की उम्मीद की जा सकती है। सवाल सुनने के बाद, वीडियो के मुताबिक, DG ISPR ने आंख मारी और जवाब दिया, और एक चौथी बात जोड़िए, वह एक जेहनी मरीज भी हैं।
Shameless. Pakistan Army Spokesperson seen winking at a female journalist during a press conference. In any normal country there would have been a public and media outrage and immediate action by the institution. In Pakistan harassment of women is normal.pic.twitter.com/nFYpcrL3jK — Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 9, 2025
इस कथित इशारे ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कई लोगों ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे औपचारिक मंच की गरिमा के खिलाफ है। कुछ यूजर्स ने टिप्पणी की कि DG ISPR का यह व्यवहार “नया निचला स्तर” है, जबकि अन्य ने इसे प्रोफेशनलिज्म का अंत बताते हुए सवाल उठाया कि क्या वह प्रेस को संबोधित कर रहे थे या सस्ती फ्लर्टिंग कर रहे थे।कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गोवा अग्निकांड के आरोपी थाईलैंड भागे… लूथरा भाइयों के साथ दिखी ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन?
जनरल अहमद शरीफ चौधरी के पिता का कथित तौर पर आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन से संबंध था। चौधरी ने अपनी पहचान मुख्यतः भारत विरोधी बयानबाजी से बनाई है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने प्रेस ब्रीफिंग में पांच भारतीय फाइटर जेट गिराने का झूठा दावा किया था। इसके अलावा, वह अक्सर भारत के खिलाफ विवादित और कठोर बयान देते रहते हैं, जिससे उनकी छवि पूरी तरह भारत विरोधी रणनीति पर केंद्रित दिखाई देती है।