सांकेतिक तस्वीर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शाहजैन नामक व्यक्ति ने एक निजी एयरलाइन के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि वह लाहौर से कराची जाने के लिए फ्लाइट में सवार हुए थे, लेकिन एयरलाइन ने गलती से उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचा दिया। खास बात यह है कि शाहजैन के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा।
जब उन्हें इस भारी चूक का अहसास हुआ, तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। शाहजैन का यह भी दावा है कि उन्होंने विमान में सवार होते समय एयर होस्टेस को टिकट भी दिखाया था, फिर भी किसी ने उन्हें यह नहीं बताया कि वह गलत फ्लाइट में बैठ गए हैं।
शाहजैन ने बताया कि लाहौर टर्मिनल पर दो विमान गेट पर खड़े थे और वह गलती से गलत विमान में सवार हो गया। उसके अनुसार, जब तक उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक समाचार रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि यात्री ने एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि इस चूक की वजह से उसे सऊदी अरब में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शाहज़ैन द्वारा एयरलाइन को भेजे गए कानूनी नोटिस में मांग की गई कि उसकी अतिरिक्त यात्रा लागत की भरपाई की जाए और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही, सऊदी अरब में उसे हुई कठिनाइयों के लिए मुआवजा देने की भी मांग की गई। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसके पास न तो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए पासपोर्ट था और न ही वीजा।
शाहज़ैन के अनुसार, उड़ान भरने के लगभग दो घंटे बाद उसने चालक दल से पूछा कि विमान अब तक कराची क्यों नहीं पहुंचा। यह सुनकर क्रू में हलचल मच गई और उन्होंने इस चूक का दोष उसी पर डालने की कोशिश की। जब शाहज़ैन ने कराची वापस भेजे जाने की मांग की तो उसे बताया गया कि इसमें दो से तीन दिन का समय लग सकता है। उसने बताया कि उसे संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा पूछताछ के लिए कहा गया, जिस पर उसने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
यह भी पढे़ें:- इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों का खूनी तांडव, महिलाओं समेत 66 लोगों की हत्या
घटना के बाद इस निजी एयरलाइन को सवालों के घेरे में ला दिया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण पहले ही मामले का संज्ञान ले चुका है, और लाहौर एयरपोर्ट प्रशासन ने इस चूक के लिए सीधे तौर पर निजी एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारियों के अनुसार, एयरलाइन की गंभीर लापरवाही के चलते कराची का सफर करने वाला यात्री जेद्दा पहुंच गया।