(कॉन्सेप्ट फोटो)
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद अपनी जनता को झूठ की जीत कहानी सुनाकर जश्न मनाने वाला पाकिस्तान अब असलियत को कबूल कर रहा है। पाकिस्तान ने कबूल किया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसके 11 सैनिक मारे गए और 78 कर्मी घायल हुए हैं। इसके अलावा गोलाबारी में 40 लोगों की भी जान चली गई है।
भारतीय सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई के बाद जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों की मौत हो गई थी। साथ ही इसके बाद हुए हमले में पाकिस्तानी सेना के 40 जवान और अधिकारी मारे गए हैं। पाकिस्तान ने माना है कि भारतीय मिसाइल हमलों में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भारी नुकसान हुआ है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मंगलवार को पाकिस्तान की सेना ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य और नागरिक के नुकसान का आधिकारिक ब्यौरा जारी किया है। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, 6 और 7 मई को भारतीय कार्रवाई के जवाब में ‘ऑपरेशन बनयान-उन-मार्सस’ के दौरान देश की रक्षा करते हुए पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए और 78 कर्मी घायल हुए।
आईएसपीआर ने बताया कि भारतीय हमलों में मारे गए 6 सैन्यकर्मियों में नायक अब्दुल रहमान, नायक वकार खालिद, इकरामुल्लाह, लांस नायक दिलावर खान, सिपाही आदिल अकबर और सिपाही निसार शामिल हैं।
आईएसपीआर ने यह भी माना है कि भारत की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसमें वायुसेना के 5 अफसर मारे गए हैं। इनमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, चीफ टेक्नीशियन औरंगजेब, सीनियर टेक्नीशियन मुबाशिर, सीनियर टेक्नीशियन नजीब और कॉर्पोरल टेक्नीशियन फारूक शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, LoC पार से की गई गोलाबारी में सैन्य हताहतों के अलावा कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं। आईएसपीआर के बयान के अनुसार, 7 महिलाओं और 15 बच्चों सहित कुल 40 लोगों की जान गई है, जबकि 27 बच्चों और 10 महिलाओं समेत 121 अन्य घायल हुए हैं।
इसके अलावा, भारतीय हमलों में पाकिस्तान को हुए नुकसान का एक और सबूत सामने आया है। पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर रावलपिंडी के एक अस्पताल का दौरा किया और घायल सैन्यकर्मियों से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछ रहे हैं।
इसके अलावा भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के कई सैनिक घायल हुए हैं, जिसका ताजा सबूत पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर का एक वीडियो है, जिसमें वे घायल सैनिकों से मिलने रावलपिंडी के एक अस्पताल पहुंचे हैं।
Video of Gen Asim Munir is meeting injured Pakistan Army soldiers. The Pak Army has officially withheld number of injured & casualties in #IndianStrikes. As per sources Pak Army has suffered 100-150 casualties in #OperationSindoor.
As usual Pakistan forsakes its martyrs. pic.twitter.com/XyHvGZITos— Rashtriya Rifles (@DeltaRR2000) May 13, 2025
इससे पहले पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना भारतीय हवाई हमले में अपने नुकसान और सैनिकों के मारे जाने के दावों को लगातार नकार रही थी। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के फर्जी दावों की पोल खुल गई है।