डोनाल्ड ट्रंप
अल्बानी: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति कर शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। लेकिन फिर भी उनके ऊपर लगे आरोपों से उन्हें छुटकारा मिलती नजर नहीं आ रही है। उनकी मुश्किलें अब भी बरकार है। पोर्नस्टार को चुप कराने के मामले में ट्रंप की सजा पर रोक नहीं मिली।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पोर्नस्टार को चुप कराने के लिए धन देने के मामले में राहत नहीं दी है। कोर्ट ने सजा टालने की याचिका को ठुकराते हुए आगामी शुक्रवार को सजा सुनाए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शुक्रवार को सुनाई जाएगी सजा
न्यूयॉर्क अपील न्यायालय के एक न्यायाधीश ने एक संक्षिप्त आदेश जारी कर ट्रंप की कानूनी टीम को सुनवाई का अवसर देने से इनकार कर दिया। ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि वह चुप रहने के लिए धन देने के मामले में शुक्रवार को सजा सुनाने के लिये होने वाली सुनवाई को रद्द कर दें।
सुप्रीम कोर्ट का किया था रुख
न्यूयॉर्क की अदालत द्वारा न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन द्वारा सजा को स्थगित करने से इनकार करने के बाद बुधवार को उनके वकीलों ने देश की सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया गया है।
सजा न दिए जाने का संकेत
राज्य अपीलीय न्यायालय से राहत नहीं मिलने के बाद अब ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से 10 दिन पहले 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। हालांकि ट्रायल जज ने डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा न दिए जाने का संकेत दिया है।