नाइजीरिया में बोर्डिंग स्कूल पर हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Nigeria kebbi School Attack: नाइजीरिया के केब्बी राज्य से एक बेहद चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां रविवार देर रात हथियारबंद बंदूकधारियों ने एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर 25 छात्राओं का अपहरण कर लिया। यह हमला डैंको/वासागु क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मागा के माध्यमिक विद्यालय पर हुआ, जिसकी पुष्टि स्थानीय मीडिया और अधिकारियों ने की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वैनगार्ड न्यूज आउटलेट’ ने बताया कि भारी हथियारों से लैस अज्ञात हमलावरों ने देर रात स्कूल की बाड़ फांदकर अंदर प्रवेश किया। हमलावरों ने स्कूल के परिसर में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसके दौरान वाइस प्रिंसिपल हसन मकुकू की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य कर्मचारी अली शेहू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके दाहिने हाथ में गोली लगी है।
केब्बी पुलिस कमान के जनसंपर्क अधिकारी नफीउ अबुबकर कोटारकोशी ने सोमवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर सुबह करीब 4 बजे स्कूल परिसर में घुसे। पुलिस की सामरिक इकाई मौके पर मौजूद थी और उसने हमलावरों का मुकाबला किया, लेकिन तब तक डाकू छात्रावासों में पहुंच चुके थे।
अबुबकर ने आगे बताया कि संदिग्ध डाकू 25 छात्राओं को उठाकर जंगलों की ओर भाग निकले और उनका ठिकाना अभी तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सैन्य बलों की संयुक्त टीमों को तुरंत क्षेत्र में भेज दिया गया है और जंगलों, पहाड़ी इलाकों तथा संभावित भागने के रास्तों की गहन तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि अपहृत छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं। “हम किसी भी कीमत पर लड़कियों को सुरक्षित बचाने और इस हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं,” पीपीआरओ ने कहा।
उधर, राज्यपाल के मुख्य प्रेस सचिव अहमद इदरीस ने भी घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और लगातार सुरक्षा एजेंसियों से अपडेट ले रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अपहृत छात्राओं की सटीक संख्या की पुष्टि अभी भी जारी है, क्योंकि प्रारंभिक रिपोर्ट और स्कूल प्रशासन की जानकारी में हल्का अंतर है।
यह भी पढ़ें:- सजा-ए-मौत के बाद अब नई कार्रवाई! शेख हसीना को लेकर बांग्लादेश की बड़ी चाल, भारत में हलचल तेज
नाइजीरिया के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में स्कूलों पर ऐसे हमले पिछले कुछ वर्षों में बढ़े हैं, जहां डाकू गिरोह फिरौती के लिए बच्चों को निशाना बनाते हैं। यह घटना भी उसी पैटर्न की ओर संकेत करती है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।