न्यूयॉर्क में बाढ़ से सड़कों पर भरा पानी (फोटो- सोशल मीडिया)
Flood in New York: मूसलाधार बारिश से न्यूयॉर्क का हाल बेहाल हो गया है। मैट्रो, सड़क, गैस स्टेशन सब पानी में डूब गए हैं। न्यूयॉर्क की तरह अमेरिका के एक और शहर न्यू जर्सी का हाल भी बारिश के बाद आई बाढ़ से बेहाल है। स्थिति को देखते हुए न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने सोमवार देर रात इमरजेंसी की घोषणा की। साथ ही लोगों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
फिल मर्फी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए मैं आपातकाल की घोषणा कर रहा हूं। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर के अंदर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। न्यू जर्सी, कृपया सुरक्षित रहें। उत्तर-पूर्व और मध्य-अटलांटिक क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के चलते न्यूयॉर्क सिटी और उत्तरी न्यू जर्सी में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाहग ने न्यूयॉर्क के पांच इलाकों मैनहट्टन, ब्रोंक्स, ब्रुकलिन, क्वींस और स्टेटन आइलैंड के लिए चेतावनी जारी की है। सोमवार को इन इलाकों में भारी बारिश और तूफान के कारण स्टेटन आइलैंड और मैनहट्टन जैसे इलाकों मे एक इंच से अधिक बारिश हुई थी। पूर्वानुमान के आधार पर इन इलाकों में रात भर लगातार बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
Severe flash floods hit New York City and nearby areas after intense rainfall, causing subway shutdowns, road closures, and a state of emergency in New Jersey. Residents urged to stay safe and avoid travel.#NewYork pic.twitter.com/xMZTCvtY5S
— Mehreen Malik (@Mehr33nMalik) July 15, 2025
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन इलाके में बाढ़ से हालात इतने खराब हैं कि पानी मैट्रो स्टेशनों में घुस गया। इस गंभीर स्थिती को देखते हुए मैनहट्टन में मैट्रो सेवा को अगले आदेस तक के लिए बंद कर दिया गया है। मैनहट्टन मैट्रो स्टेशन में पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Railway station #NewYork city pic.twitter.com/LFKBZv9Dnv
— Plant4Pak (@I_m_Kashif) July 15, 2025
लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए न्यूयॉर्क सिटी इमरजेंसी मैनेजमेंट विभाग ने बेसमेंट अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने आगाह किया है कि रात के समय बिना पूर्व चेतावनी के बाढ़ आ सकती है, इसलिए सभी को पहले से तैयार रहना चाहिए।
ये भी पढ़े: यूक्रेन में होगा सत्ता परिवर्तन, रूस से जंग के बीच जेलेंस्की ने उठाया बड़ा कदम
लोगों को सलाह दी गई है कि वे एक इमरजेंसी बैग तैयार रखें, जिसमें मोबाइल फोन, टॉर्च और अन्य आवश्यक वस्तुएं मौजूद हों। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहें। न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में आपातकालीन टीमें पूरी तरह से सतर्क हैं और प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए तैनात की गई हैं। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और नगर प्रशासन ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।