न्यूयॉर्क ने लगाया सोशल मीडिया एल्गोरिदम पर रोक, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
New York SAFE Act: न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने सोमवार को बच्चों के लिए हानिकारक और लत लगाने वाले सोशल मीडिया फीड्स पर रोक लगाने के लिए नए नियमों का प्रस्ताव पेश किया। इसमें यूजर की उम्र की पहचान सत्यापित करने की व्यवस्था भी शामिल है। पिछले साल पारित SAFE अधिनियम (Stop Addictive Feeds Exploitation Act) के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को बिना माता-पिता की अनुमति के एल्गोरिदम-आधारित पर्सनलाइज्ड फीड दिखाने से रोका गया है।
इसके बजाय, TikTok और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर नाबालिग यूजर्स को केवल उन्हीं अकाउंट्स की पोस्ट दिखाई जाएंगी जिन्हें वे खुद फॉलो करते हैं। यह कानून कंपनियों को 18 साल से कम उम्र के बच्चों को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नोटिफिकेशन भेजने से रोकता है। साथ ही, प्रस्तावित नियमों में यूजर्स की उम्र तय करने और माता-पिता की अनुमति लेने के मापदंड भी शामिल किए गए हैं।
अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के कार्यालय ने कहा कि कंपनियां यूजर्स की उम्र की पुष्टि कई मौजूदा तरीकों से कर सकती हैं, बशर्ते वे तरीके भरोसेमंद हों और डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उम्र 18 वर्ष से अधिक होने की पुष्टि करने के लिए कंपनियां, उदाहरण के तौर पर, अपलोड की गई फोटो मांग सकती हैं या ईमेल और फोन नंबर का सत्यापन कर सकती हैं।
अगर 18 साल से कम उम्र के यूजर्स एल्गोरिदम-आधारित फीड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए कंपनियों को उनके माता-पिता की अनुमति लेनी होगी। कानून समर्थकों का मानना है कि क्यूरेटेड फीड्स बच्चों और किशोरों के सोशल मीडिया पर लंबे समय तक सक्रिय रहने को बढ़ावा देते हैं, जिससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और गंभीर हो रही हैं। जेम्स ने नए नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के नशे जैसी आदत डालने वाले फीचर्स बच्चों और किशोरों में चिंता और अवसाद की दर को बढ़ा रहे हैं। फिलहाल ये नियम 60 दिनों तक सार्वजनिक सुझाव और आपत्तियों के लिए खुले रहेंगे।
यह भी पढ़ें:- इजरायल दुबई एयर शो से बाहर, UAE ने लगाया कड़ा प्रतिबंध, दोहा हमले की मिली सजा
अमेरिका में ऑनलाइन आयु सत्यापन कानून लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन डिजिटल गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने वाले संगठनों ने इसका विरोध किया है। अब तक 20 से अधिक राज्यों ने ऐसे कानून पास किए हैं, हालांकि कई राज्यों में इन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के दफ़्तर के अनुसार, हाल के महीनों में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अलग-अलग तरह के नियम लागू कर रहे हैं। नियमों को अंतिम रूप मिलने के बाद कंपनियों को इन्हें लागू करने के लिए 180 दिन का समय दिया जाएगा।