लॉस एंजिलिस में नए साल पर सीरियल ब्लास्ट की आतंकी साजिश नाकाम (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Year LA Bomb Plot: अमेरिका में नए साल के जश्न को मातम में बदलने की एक खतरनाक आतंकी साजिश को संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने समय रहते नाकाम कर दिया है। यह साजिश कैलिफ़ोर्निया के लॉस एंजिल्स और आरेंज काउंटी क्षेत्रों में सिलसिलेवार बम धमाके करने की थी। इस बड़े ऑपरेशन को ‘मिडनाइट सन’ कोड नाम दिया गया था और इस मामले में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए उसे नाकाम कर दिया है। यह साजिश कैलिफ़ोर्निया के महत्वपूर्ण शहरों लॉस एंजिल्स और आरेंज काउंटी में नए साल की पूर्व संध्या पर सिलसिलेवार बम धमाके करने की थी। अटार्नी जनरल पाम बोंडी ने बताया कि इस गंभीर खतरे को बेअसर कर दिया गया है और इस मामले में शामिल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।
जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों ने अपनी योजना को अंजाम देने से पहले तैयारी भी की थी। 12 दिसंबर को, इन संदिग्धों ने सुदूर मोजावे रेगिस्तान का दौरा किया था। यहां पर उन्होंने अपनी साजिश में इस्तेमाल होने वाले आईईडी (IED) यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के परीक्षण विस्फोट भी किए थे। यह दर्शाता है कि आतंकी पूरी तैयारी के साथ नव वर्ष की रात को अमेरिकी शहरों को दहलाने की फिराक में थे।
अटार्नी जनरल के अनुसार, इस साजिश के पीछे खुद को “टर्टल आइलैंड लिबरेशन फ्रंट” बताने वाला एक समूह शामिल था। इस संगठन को कट्टर वामपंथी, फिलिस्तीन समर्थक और सरकार व पूंजीवाद विरोधी विचारों वाला बताया गया है। उनकी आतंकी योजना में केवल आम नागरिकों के ठिकाने ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) के एजेंटों और उनके वाहनों को भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी। यह साजिश सरकारी अधिकारियों और निजी कंपनियों दोनों को निशाना बनाने वाली थी।
यह भी पढ़ें: मैक्सिको में बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 10 लोगों की मौके पर ही मौत- देखें डराने वाला VIDEO
जांच एजेंसियों ने बताया कि इस पूरी साजिश को एक गुप्त कोड नाम ‘ऑपरेशन मिडनाइट सन’ दिया गया था। आतंकवादियों ने अपनी योजना को एक आठ पन्नों के दस्तावेज में पूरी तरह से दर्ज किया था। इस रूपरेखा के अनुसार, नए साल की रात ठीक 12 बजे, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में पांच अलग-अलग स्थानों पर दो अमेरिकी कंपनियों को एक साथ निशाना बनाया जाना था। इस सफल ऑपरेशन के बाद, FBI अब इस समूह के नेटवर्क और आगे की योजनाओं की गहन जांच कर रही है ताकि देश में भविष्य के खतरों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।