बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स- सोशल मीडिया)
Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हाल ही में एकअहम बैठक की थी। इस बैठक के दौरान ट्रंप ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए एक 20 सूत्री प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद यह माना जा रहा था कि इजरायल गाजा में अपने हमलों को कम कर देगा। लेकिन इजरायली सेना ने बुधवार को भी सैन्य कार्रवाई जारी रखी।
इजरायल ने गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई बुधवार को भी जारी रखी, जिसमें कम से कम 16 फलस्तीनियों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस बीच, गाजा में शांति स्थापित करने और इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश 20-सूत्री शांति योजना पर अबतक हमास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ट्रंप ने हमास को समझौता मानने की धमकी दी है। उन्होंने कहा अगर हमास समझौते के लिए नहीं मानता है तो उसे बुरे परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि हमास को कहना है कि उसने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया है।
बुधवार को हुए हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया, इजरायली हमले में मारे गए लोगों में वे भी शामिल हैं, जिन्होंने गाजा शहर में विस्थापितों के लिए बने एक स्कूल में शरण लिया हुआ था। अल-अहली अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, शहर के पूर्वी जितून इलाके में स्थित अल-फलाह स्कूल पर कुछ ही मिनटों के अंतराल पर दो बार हमले हुए।
उन्होंने बताया कि हताहतों में पहले हमले के बाद मदद के लिए पहुंचे लोग भी शामिल हैं। अस्पताल ने बताया कि बुधवार सुबह गाजा शहर के पश्चिमी हिस्से में एक पेयजल टैंक के आसपास जमा लोगों पर हुए हमले में पांच फलस्तीनी मारे गए।
यह भी पढ़ें: झुका सिर-नम आंखे और…ट्रंप के सामने असहाय हुए आग उगलने वाले नेतन्याहू, माफी मांगने वाली फोटो वायरल
गाजा सिटी स्थित शिफा अस्पताल ने बताया कि शहर के पश्चिम में स्थित एक अपार्टमेंट पर हुए हमले में मारे गए एक व्यक्ति का शव उसके पास पहुंचाया गया है। अल-अवदा अस्पताल के मुताबिक, मध्य गाजा स्थित नुसरत शरणार्थी शिविर पर भी इजरायली हमले हुए, जिसमें एक दंपति की मौत हो गई। उसने बताया कि बुरेज शरणार्थी शिविर पर एक अन्य हमले में एक और व्यक्ति मारा गया। इजरायली सेना ने बुधवार के हमलों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
एजेंसी इनपुट के साथ-