AP/PTI Photo
कीव. रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं और 1,597 घायल हो गए हैं। मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रूस को ‘‘बेशुमार नुकसान” होने की खबरों को बुधवार को ‘‘गलत सूचना” बताते हुए खारिज कर दिया और गत बृहस्पतिवार को युद्ध शुरू होने के बाद से पहली बार रूस के सैनिकों के हताहत होने की जानकारी दी है।
कोनाशेनकोव ने यह भी कहा कि यूक्रेन के 2,870 से अधिक सैनिक मारे गए हैं और करीब 3,700 घायल हो गए हैं जबकि 572 अन्य को बंदी बना लिया गया है। यूक्रेन के अधिकारियों ने अभी आंकड़ों पर टिप्पणी नहीं की है और इनकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है। (एजेंसी)