Axiom-4 मिशन में जाने वाले अंतरिक्ष यात्री (सोर्स: एक्स@Space_Station)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने Axiom Mission 4 की लॉन्चिंग को टाल दिया है। आज यानी 22 जून को यह लॉन्चिंग होनी थी लेकिन नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब यह मिशन आने वाले दिनों में नई तारीख पर लॉन्च होगा, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा।
नासा ने कहा कि हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के ज्वेज्दा (Zvezda) सर्विस मॉड्यूल के पिछले हिस्से पर में हुए मरम्मत कार्य के बाद स्टेशन की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जा रही है। चूंकि आईएसएस की सभी सिस्टम आपस में जुड़े हुए हैं, इसलिए नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्टेशन पर अतिरिक्त अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह तैयारी और सुरक्षित हों।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स Axiom मिशन 4 के लिए लॉन्च अवसरों की समीक्षा कर रहे हैं। नासा रविवार, 22 जून को होने वाले लॉन्चिंग से पीछे हट रहा है, तथा आने वाले दिनों में प्रक्षेपण की नई तिथि निर्धारित करेगा।
.@NASA, @Axiom_Space, and @SpaceX continue reviewing launch opportunities for Axiom Mission 4. NASA is standing down from a launch on Sunday, June 22, and will target a new launch date in the coming days. https://t.co/GKAvaAd4UH
— International Space Station (@Space_Station) June 19, 2025
नासा ने अपने बयान में कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरिक्ष स्टेशन किसी भी नई टीम को सुरक्षित रूप से प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। इसीलिए हम अतिरिक्त डेटा की गहराई से जांच कर रहे हैं।
यह मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड जैसे देशों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है। इस मिशन में 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल है, जो फिलहाल फ्लोरिडा में क्वारंटीन हैं और स्टेशन से हरी झंडी मिलते ही लॉन्च के लिए तैयार हैं।
Axiom Mission 4 की कमान नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सिओम स्पेस की ह्यूमन स्पेसफ्लाइट डायरेक्टर पैगी व्हिटसन के हाथों में होंगी। वहीं भारत के इसरो अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन के पायलट हैं। उनके साथ दो मिशन विशेषज्ञ भी हैं, जिनमें पोलैंड के ईएसए परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्वोबोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं।