मालदीव में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौर पर मालदीव की राजधानी माले पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने खुद जाकर पीएम मोदी को रिसीव किया। इस दौरान पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई।
प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर होन वाले समारोह में मुख्य अतिथी के तौर शामिल होंगे। पीएम का ये तीसरा मालदीव दौरा है। वहीं मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी भी विदेशी राष्ट्रा अध्यक्ष का ये पहला दौरा है। इस दौरे को भारत और मालदीव के रिश्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन ही मालदीव के साथ नए समझौता ज्ञापन (MoU) साइन करते हुए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करने का ऐलान किया। जो दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस वित्तीय सहायता के माध्यम से मालदीव को विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे उसकी आर्थिक स्थिरता और विकास दर में सुधार आने की उम्मीद है।
साथ ही, भारत और मालदीव के बीच भारत-मालदीव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (IMFTA) पर बातचीत की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। यह प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा, जिससे आर्थिक सहयोग और साझेदारी को नई दिशा मिलेगी। IMFTA के लागू होने से मालदीव के कई उत्पादों को भारतीय बाजार में अधिक पहुंच मिलेगी, जबकि भारतीय वस्तुएँ मालदीव में और अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएँगी। इसके अलावा भारत सरकार ने मालदीव 72 सैन्य वाहन और कई तरह के उपकरण दिए है।
ये भी पढ़ें: 60 साल की आजादी और बौद्धों का गढ़…फिर कैसे इस्लामिक राष्ट्र बन गया मालदीव?
भारत की बायर्स क्रेडिट सुविधा के तहत निर्मित 3,300 सामाजिक आवास इकाइयों का सफलतापूर्वक हस्तांतरण कर दिया गया है। ये आवास मालदीव के नागरिकों को किफायती और सुरक्षित रहने की सुविधा प्रदान करेंगे, जिससे स्थानीय समुदाय की जीवन गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इस मौके पर मालदीव के आद्दू सिटी में एक भव्य समारोह में सड़क और जलनिकासी परियोजना का उद्घाटन भी किया गया। इस परियोजना से आद्दू सिटी के निवासियों को बेहतर सड़क संपर्क और प्रभावी जलनिकासी प्रणाली का लाभ मिलेगा।