एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Dinner Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में सिलिकॉन वैली के प्रमुख टेक दिग्गजों के लिए डिनर पार्टी आयोजित की। लेकिन इसमें उनके पूराने दोस्त एलन मस्क मौजूद नहीं थे। जबकि मस्क के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों में से एक, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन पार्टी में मौजूद थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई।
अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि मस्क, जो इस साल की शुरुआत में ट्रंप के सलाहकार के रूप में काम करते थे, इस डिनर की आमंत्रण सूची में नहीं थे। हालांकि, मस्क ने दावा किया कि उन्हें इस कार्यक्रम में बुलाया गया था। उन्होंने एक एक्स यूजर को जवाब देते हुए कहा, “मुझे आमंत्रित किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं शामिल नहीं हो सका। मेरा एक प्रतिनिधि वहाँ होगा।”
हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि मस्क की ओर से कोई प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल हुआ का या नही। अगर मस्क को वाकई बुलाया गया था, तो यह इशारा हो सकता है कि हाल की गर्मियों में सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख पद से हटाए जाने के बाद उनके और व्हाइट हाउस के बीच संबंध बेहतर हो रहे हैं।
I was invited, but unfortunately could not attend. A representative of mine will be there.
— Elon Musk (@elonmusk) September 4, 2025
डिनर पार्टी में सिलिकॉन वैली और टेक बिजनेसमैन और कई प्रमुख नेता शामिल थे, जिनमें मेटा के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, एप्पल के टिम कुक, गूगल के सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला शामिल थे। इस कार्यक्रम ने ट्रंप और तकनीकी जगत के बीच जटिल लेकिन विकसित होते संबंधों को दर्शाया। हैरानी की बात है कि, डिनर में जेरेड इसाकमैन भी शामिल थे, जिन्होंने भुगतान कंपनी शिफ्ट4 की स्थापना की थी। वे मस्क के सहयोगी रहे हैं और ट्रंप द्वारा नासा प्रमुख के लिए नामांकित किए गए थे और फिर नामांकन वापस ले लिया था।
डिनर के दौरान, ट्रंप के बगल में प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप, बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग बैठे थे। ट्रंप ने कहा, “यहाँ इस मेज के चारों ओर सबसे प्रतिभाशाली लोग मौजूद हैं। यह निश्चित रूप से एक उच्च-बुद्धि वाला समूह है और मुझे उन पर गर्व है।”
यह भी पढ़ें: ट्रंप फिर से फोड़ेंगे टैरिफ बम, कहा- US में निवेश न करने वाले चिप निर्माताओं पर लगेगा टैक्स
उन्होंने आगे कहा, “इन लोगों के साथ यहाँ होना मेरे लिए सम्मान की बात है। वे व्यवसाय, प्रतिभा और हर उस क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं।” ट्रंप ने यह बातें सुंदर पिचाई और टिम कुक के सामने कही।